महासमुन्द-कलेक्टर डोमन सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्कूल शुरू होने से पहले स्कूल की आवश्यक जरूरी, मरम्मत एवं रंगाई-पोताई कर ली जाए। कलेक्टर ने तुमगांव स्कूल की जरूरी मरम्मत एवं अन्य जरूरी सुविधाओं होने वाले व्यय आदि के संबंध में भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के ऐसे स्कूल जिसमें बहुत जरूरी सिविल वर्क या अन्य काम होना हो ऐसे स्कूलों का भी अवलोकन करना चाहेंगे ताकि ऐसे स्कूलों में आवश्यक कार्य और सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। जिससे स्कूल खुलनें पर बच्चों को अच्छा वातावरण मिलें।
तांबा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तुमगांव पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार
निर्माणाधीन स्कूल भवन का लिया जायजा
कलेक्टर डोमन सिंह ने आज आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे वहां उन्होंने जरूरी आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्कूल की विभिन्न कक्षाओं के साथ ही लैब, रसोई घर आदि का भी अवलोकन किया। उन्होेंने स्कूल के जरूरी सिविल वर्क और रंगाई-पोताई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों के प्रवेश संख्या और वर्चुअल क्लास सहित स्टाॅफ और भर्ती की जानकारी ली।
प्राचार्य आमी रूफुज ने बताया कि स्कूल मेें 429 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रवि मित्तल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण एस.आर. सिन्हा, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अधिकारी भोलाप्रसाद चन्द्राकर, नगर पालिका अधिकारी ए.के. हालदार, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा हिमाशु भारतीय सहित अन्य अधिकारी साथ थे। कलेक्टर डोमन सिंह ने तुमाडबरी में निर्माणाधीन इंग्लिश मीडियम स्कूल का भी जायजा लिया और कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। स्कूल की ईमारत निर्धारित समय-सीमा पूरी हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए।
राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ब्लू ब्रिगेड के संयुक्त तत्वधान में किया गया शिक्षा दान
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter –DNS11502659
Facebook –dailynewsservices