Home देश 1500 एमएसएमई नव-उद्यमियों को 400 करोड़ रुपए का अनुदान सहायता देंगे CM...

1500 एमएसएमई नव-उद्यमियों को 400 करोड़ रुपए का अनुदान सहायता देंगे CM चौहान 27 मार्च को

1500 एमएसएमई नव-उद्यमियों को 400 करोड़ का अनुदान देंगे CM चौहान
file foto

भोपाल :-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 मार्च को प्रदेश के 1500 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के 2000 मामलों में सिंगल क्लिक से 400 करोड़ रूपए अनुदान सहायता राशि उद्यमियों के खाते में अंतरित करेंगे।

कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय के समत्व सभागार में सुबह 11:30 बजे से होगा। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी शामिल होंगे। प्रदेश के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि और हितलाभ वाले उद्यमी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगे।

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर गेंदा फूल की खेती के लिए मिलेगा अनुदान

मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसरों का होगा सृजन-CM चौहान

सचिव एमएसएमई पी. नरहरि ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास के लिए वर्ष 2021

में लागू की गई एमएसएमई नीति में इन उद्यमों को विभिन्न प्रकार के अनुदान एवं सेक्टर्स

को विशेष पैकेज दिए जाने का प्रावधान है।

एमएसएमई प्रावधानों में उद्यमों को उद्योग विकास अनुदान, गुणवत्ता प्रमाणन के लिए सहायता,

पेटेंट के लिए प्रतिभूति, अधो-संरचना विकास, ऊर्जा लेखा परीक्षा और बीमार इकाइयों के पुनर्जीवन के लिए सहायता प्रदान की जाती है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द