Home छत्तीसगढ़ शहर में स्वच्छता, व्यवस्था व सुरक्षा अभियान,NH का किया निरीक्षण नपाध्यक्ष राशि...

शहर में स्वच्छता, व्यवस्था व सुरक्षा अभियान,NH का किया निरीक्षण नपाध्यक्ष राशि ने

हिदायत के बाद भी नहीं माने,3 ठेला किया गया जब्त...

शहर में स्वच्छता, व्यवस्था व सुरक्षा अभियान,NH का किया निरीक्षण नपाध्यक्ष राशि ने

Mahasamund:-नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में स्वच्छता, व्यवस्था और सुरक्षा अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष  राशि त्रिभुवन महिलांग Rashi Tribhuvan Mahilang  के नेतृत्व में पार्षदों, ट्रैफिक एवं पुलिस टीम के साथ राष्ट्रीय राज मार्ग 353 में दुकान और स्ट्रीट फूड सेंटर लगाने वाले को दुकान के सामने डस्टबिन रखने की हिदायत देते हुए फुटपाथ पर अतिक्रमण के लिए लगाएं गए तीन ठेले को जब्त किया गया।

किया शहर भ्रमण

सुव्यवस्थित शहर विकास की प्राथमिकता को लेकर स्वच्छता, व्यवस्था और सुरक्षा अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए शहर भ्रमण किया। इसी कड़ी में बुधवार को राष्ट्रीय राज मार्ग 353, काॅलेज रोड बरोड़ा चौक, बागबाहरा रोड, तहसीलदार कार्यालय पर स्थाई अस्थाई रूप दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे लोगों को सड़क पर किसी प्रकार का होडिंग्स नहीं लगाने समझाइश दी गई।

ठेले को जब्त करने का निर्देश

भ्रमण के दौरान फुटपाथ पर ऐसे भी ठेले नज़र आएं जो व्यवसाय के लिए नहीं अपितु सिर्फ अतिक्रमण के उद्देश्य से रखा गया था। नपाध्यक्ष ने तत्काल ऐसे ठेले को जब्त करने के निर्देश दिए। अस्थाई रूप से फुटपाथ पर लगाए दुकानदारों द्वारा नेशनल हाईवे के दोनों लगाएं गए पेवरब्लाक में गड्ढे खोद कर सीमा से बाहर अतिरिक्त बांस बल्ली से शेड नुमा बनाया हुआ देखकर नाराजगी जताते हुए कहा कि इतनी समझाइश के बावजूद भी हटाया नहीं जा रहा है तो ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाई की जाएगी।

 व्यापारियों से आग्रह

नपाध्यक्ष महिलांग ने सड़क पर वाहनों की पार्किंग को लेकर व्यापारियों से आग्रह किया

कि ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर पार्षद व सभापति

पवन पटेल, निखिलकांत साहू, महेन्द्र जैन, हफीज़ कुर्रेशी, मंगेश टांकसाले, शोभना यादव,

सीएमओ आशीष तिवारी, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर व

पालिका कर्मचारी सहित ट्रैफिक एवं पुलिस प्रशासन मौजूद थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द