Mahasamund:-पर्यावरण संरक्षक, सामाजिक संस्थाएं, जनप्रतिनिधियों द्वारा मिलकर नगर के विभिन्न तालाबों को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने हेतु 8 जून से 12 जून तक पाँच दिनों तक सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक श्रमदान करते हुए पुरानी बस्ती स्थित दर्री तालाब और नगर की कुलदेवी माँ महामाया मंदिर के किनारे स्थित महामाया तालाब की सफाई की गई ।
तालाबों को स्वच्छ रखने के अभियान की महत्वपूर्ण बात यह है कि तालाब के समीप के निवासियों, बच्चों, तालाब के उपयोग करने वालों को अपने स्वच्छता के कार्य में शामिल कर यह अभियान चलाया जा रहा है साथ ही स्वच्छता की शपथ भी ली जा रही है। इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर रहे हमर भुइयां के चेयरपर्सन नूरेन चंद्राकर ने बताया कि भले ही हमारा पंच दिवसीय तालाब स्वच्छता अभियान समाप्त हो गया है लेकिन स्वच्छता पर्यावरण संरक्षक साथियों के स्वच्छता कार्य मे उपस्थिति और उत्साह को देखते हुए यह तय किया है, कि जब तक बरसात ना हो तब तक हमारा यह तालाब स्वच्छता अभियान जारी रहेगा। और आज भी यानी स्वच्छता का कार्य छठवें दिन भी जारी रहा।
54 हजार 159 अधिकारी कर्मचारी मिलकर एक साथ एक समय मे की विशेष साफ-सफाई
ऑल इंडिया फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का पांचवा चक्र हुआ सम्पन्न
इस स्वच्छता कार्यक्रम में संस्था हमरभुइँया महासमुन्द के हुकुम चंद्राकर, त्रिभुवन महिलांग, राशि महिलांग, सती चन्द्राकर, महावीर फाउंडेशन से रविन्द्र जैन, कुर्मी पारा से गोपाल सोनी,परिवर्तन फाउंडेशन से सुनील साहू, तालाब संरक्षण संघ से किशोर साहू, संवेदना ग्रुप से जितेंद्र चंद्राकर, द एन्जॉय ग्रुप से विश्वनाथ(शिवा) चन्द्राकर, मौर्य चन्द्राकर, मयंक सिन्हा, शिक्षक पर्यावरण संरक्षक ओमप्रकाश चन्द्राकर, हैप्पी क्लब से वैष्णवी अम्बिलकर, उमा ध्रुव, जोया खान,अंकित महिलांग, पूरब देवांगन, वार्ड वासी अनमोल चन्द्राकर, मेहुल निषाद, निहार राव, मोंटू भोई, बॉबी ध्रुव, लक्ष्मी नारायण, नथिला सोना, सरोज भोई मुख्य रूप से उपस्थित रह कर तालाब सफ़ाई में अपना श्रमदान कर रहें है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/