महासमुन्द- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बसना सनत महादेवा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत अपात्र परिवारों का नाम प्रतीक्षा सूची से विलोपित किए जाने हेतु 38 ग्राम पंचायतों इनमें अंकोरी, अरेकेल, अजगरखार, बड़ेढाभा, बड़ेसाजापाली, बाराडोली, बरपेलाडीह, बरतियाभांठा, भठोरी, भूकेल, बिछिया पो, बिछिया सा, बुटीपाली, चनाट, छोटेपटनी, छुईपाली, चिमरकेल, चिपरीकोना, देवरी, ढालम, धनापाली, दुलारपाली, दुर्गापाली, हरदा, करनापाली, खरोरा, कोटेनदरहा, कुम्हारी, कुसमुर, मेदनीपुर, नानकसागर, नौगड़ी, रंगमटिया, रोहिना, रूपापाली, सागरपाली, साल्हेझरिया एवं सरकण्डा से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लोगों को यातायात नियमों के प्रति करें जागरूक-गृहमंत्री
अपात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर सूची जनपद पंचायत बसना तथा संबंधित ग्राम के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित सूची में दर्शित अपात्र परिवारों के संबंध में दावा-आपत्ति 22 जनवरी से 25 जनवरी 2021 शाम 5.30 बजे तक संबंधित दस्तावेजों के साथ कार्यालय जनपद पंचायत बसना आवास प्रकोष्ठ में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद आवास योजना के लिए दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस पर गृहमंत्री करेंगे ध्वजारोहण
महासमुंद- 72 वाँ गणतंत्र दिवस महासमुंद जिले में इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरततें हुए मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में भी इस बात का ध्यान रखा गया जाएगा। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मार्च पास्ट, परेड एवं परेड का निरीक्षण नही होगा। मुख्य अतिथि को पुलिस बल, नगर सैनिक द्वारा ( गार्ड ऑफ ऑनर ) सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि मंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन भी करेंगे।
लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर BJP प्रतिनिधि मंडल ने ADRMसे की मुलाकात
ज़िला मुख्यालय में आयोजित समारोह सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित होंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम या अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जायेंगे। मुख्य समारोह प्रातः 09ः00 बजे से शुरू होगा। वहीं सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 08.00 बजे से पहले सम्पन्न होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार राज्यपाल अनुसुईया उईके रायपुर में झंडारोहण करेंगी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे।
अमरकंटक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 49 करोड़ 98 लाख रूपये हुए स्वीकृत
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com