रायपुर-छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा पिछड़ा वर्ग समुदाय के व्यक्तियों द्वारा की गई शिकायत के संबंध में सुनवाई की गई। शिकायत करने वाले व्यक्तियों एवं जिनके विरूद्ध शिकायत की गई थी, उन्हें आयोग कार्यालय में बुलाकर दोनों पक्षों को सुना गया और उनके बयान दर्ज किए गए।
होली के त्यौहार को रंगीन करने के लिए हर्बल गुलाल बनाने में जुटी महिलाओ का समूह
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने बताया कि 22 फरवरी को कबीरधाम और गरियाबंद जिले की शिकायतों की सुनवाई की गई। 23 फरवरी को मुंगेली, धमतरी जिले से प्राप्त शिकायतों की सुनवाई की गई। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग समुदाय के व्यक्तियों द्वारा पड़ोसियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने, नौकरी लगाने के नाम पर 5.30 लाख रूपए ठगी का मामला, घर की भूमि में गड़ा धन निकालने के लिए 25 लाख रूपए ठगी आदि के मामलों की सुनवाई की गई और दोनों पक्षों बयान दर्ज किया गया है। आयोग द्वारा प्रकरणों के संबंध में कार्रवाई हेतु अनुशंसा की जाएगी।
खेल अकादमी में निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू
रायपुर एवं बिलासपुर खेल अकादमी में हॉकी, तीरंदाजी एवं एथलेटिक्स विधा में निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए प्रवेश हेतु जिलों में चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। बीजापुर के मिनी स्टेडियम में आयोजित स्पर्धा में 116 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इसमें 76 बालक एवं 40 बालिकाएं शामिल हैं।
डॉ खूबचंद बघेल छत्तीसगढी संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रबल पक्षधर रहे है-CM बघेल
जिला स्तरीय ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय ट्रायल स्पर्धा के लिए रायपुर एवं बिलासपुर भेजा जाएगा, जहां वे पुनः ट्रायल स्पर्धा में भाग लेंगे।
जिला स्तरीय ट्रायल स्पर्धा में खेल संचालनालय के प्रतिनिधि,
दंतेवाड़ा एवं सुकमा के खेल अधिकारी प्रेक्षक के रूप में मौजूद थे।
इस दौरान बीजापुर खेल अकादमी के सभी प्रशिक्षक और खेल अधिकारी
सह प्रभारी बीजापुर स्पोर्टस अकादमी मौजूद रहकर
जिला स्तरीय ट्रायल स्पर्धा को संपन्न कराया।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/