दिल्ली-केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अन्तरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान सीबीआई की संशोधित अपराध नियमावली जारी की। कार्यक्रम के दौरान सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने 15 साल बाद सीबीआई की संशोधित अपराध नियमावली को तैयार करने के लिए सीबीआई को बधाई दी। सीबीआई की इस संशोधित नियमावली को कानून, जाँच की तकनीक और प्रक्रियाओं में हुए नवीमतम बदलावों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
वाइस एडमिरल संदीप नैथानी ने पदभार किया ग्रहण
अति विशिष्ठ सेवा मेडल (एवीएसएम और वीएसएम) और विशिष्ठ सेवा मेडल (वीएसएम) वाइस एडमिरल संदीप नैथानी ने 21 दिसंबर, 2020 को निंयत्रक युद्धपोत उत्पादन और अधिग्रहण का पदभार ग्रहण किया।उन्होंने पुणे के खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से स्नातक किया है।इसके बाद 1 जनवरी, 1985 को भारतीय नौसेना की इलेक्ट्रिक ब्रांच में उनकी नियुक्ति की गई।
वे आईआईटी, दिल्ली से राडार और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट (परास्नातक) हैं। इसके अलावा डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज (डीएसएससी) और नेशनल डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) के एक विशिष्ठ पूर्व छात्र हैं। 35 वर्षों से अधिक के अपने शानदार नौसैनिक करियर के दौरान वाइसएडमिरल संदीप नैथानी कई चुनौतीपूर्ण पदों पर नियुक्त हुए हैं।
प्रमुख पदों पर किया कार्य
एक फ्लैग ऑफिसर के रूप में वाइस एडमिरल ने नौसेना मुख्यालय में मैटेरियल (आधुनिकीकरण) के सहायक प्रमुख के पद पर काम किया है। इसके अलावा डब्ल्यूएनसी के मुख्यालय में चीफ स्टॉफ ऑफिसर (तकनीक), नौसेनाडॉकयार्ड- मुंबई के एडमिरल सुपरिटेंडेंट, मुंबई में नौसेना परियोजना के महानिदेशक और एटीवीपी के मुख्यालय में कार्यक्रम निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com