Home छत्तीसगढ़ बिना मास्क के वाहन चालकों व् दुकानदारों पर की गई चालानी कार्रवाई

बिना मास्क के वाहन चालकों व् दुकानदारों पर की गई चालानी कार्रवाई

बिना मास्क के वाहन चालकों व् दुकानदारों पर की गई चालानी कार्रवाई

महासमुंद -बाजार और शहर की मुख्य सड़क पर बिना मास्क के घूमने व बिना मास्क के वाहन चालकों और दुकानदार,ठेलेवाले पर कार्रवाई की गयी । आज 120 बिना मास्क के घूम रहे लोगों व वाहन चालकों पर 12450 रुपए की चालानी कार्रवाई की गयी ।

भारत निश्चित रूप से सभी के प्रयासों से कोविड के खिलाफ लड़ाई में सफल रहेगा-PM मोदी

महासमुंद में 27 लोगों पर 2550 रुपए, तुमगाँव में 26 3200 बागबाहरा में 12 लोगों पर 1200 रुपए का जुर्माना वसूला गया ।वही पिथौरा में 26 लोगों पर 3200, बसना में 16 लोगों पर 1600 रुपए और सरायपाली में 13 लोगों पर 1300 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है ।

सब्जी मंडी के व्यवसाइयों से की बातचीत ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने

ज़िला और नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने लोगों से मास्क लगाने और गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करने की अपील की ।लोगों को कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों के मद्देनजर शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के नियम का यदि सभी अपने मन से पालन करें तो इससे कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण में काफ़ी मदद मिलेगी ।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द