Home Uncategorized बिजली के बिलों में रियायत दे सरकार-अभिषेक जैन प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ

बिजली के बिलों में रियायत दे सरकार-अभिषेक जैन प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ

सूरक्षा निधि के नाम पर राशि वसूली की जा रही है ,जो कि नाजायज है

सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती करे सरकार-अभिषेक जैन

महासमुंद-आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जैन ने विद्युत विभाग एवं राज्य शासन से मांग की है कि,सुरक्षा निधि के नाम से आम जनता से भारी भरकम विद्युत शुल्क की वसूली न किया जाए।

विद्युत विभाग हर साल सूरक्षा निधि के नाम से भारी भरकम राशि वसूलती है,जिसका कोई हिसाब जनता को वह नही देती है, विद्युत शुल्क की राशि तो नाम मात्र की है इसमे दुनिया भर का शुल्क मीटर किराया,उर्जा प्रभार आदि की राशि भारी मात्रा में हर माह वसूली जाती है,एक घलेरू विद्युत मीटर की औसत कीमत 1200 रू लगभग होती है,जिसकी किराया राशि 40-40 साल से वसूली की जा रही है,जो उस मीटर के किमत से कई गुणा हो गया है।

ओडिशा से जांजगीर-चांपा तस्करी हो रही 83 किलो गांजा के साथ दो लोग हुए गिरफ्तार

बिजली के बिलों में रियायत दे सरकार-अभिषेक जैन प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ
sanketik fail foto

सतर्कता टीम ने ओड़गी में 4 पिकअप में लोड 132 बोरी अवैध धान किया गया जप्त

जिसका कोई हिसाब किताब जनता को नही जाती है,अभिषेक जैन ने आगे कहा कि सुरक्षा निधि के नाम से वसूली गई रकम का आज तक विद्युत विभाग ने कितने लोगो को विद्युत कटवाने पर पैसा वापस दिया है यह विभाग बताए। राज्य शासन द्वारा पहले ही छ0ग0 विद्युत उत्पादक राज्य होते हुए भी 6 प्रतिशत की विघुत शुल्क बढोतरी कर पूर्व मे ही जनता की कमर तोड चुकि है।

अब सूरक्षा निधि के नाम पर राशि वसूली की जा रही है ,जो कि नाजायज है

अतःराज्य शासन एवं विद्युत विभाग से गुजारिश है कि आम उपभोक्ता से ली

जा रही सुरक्षा निधी को 12 महिने के किस्तों मे ली जावे तथा जनता को राहत प्रदान की जावें।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/