महासमुंद- जिला के सभी विकासखण्डों में एक दिन के लिए बिहान बाजार बसेगा। यह सरायपाली, महासमुन्द, बागबाहरा और पिथौरा में लगने वाले 12 नवम्बर को बसना में बिहान बाजार 13 नवम्बर को आयोजित होगा। कलेक्टर डोमन सिंह ने आज यहां जिला पंचायत के सभागार में जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित कृषि से जुड़े जिला अधिकारियों एवं विकासखण्ड अधिकारियों, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की।
जिला स्तरीय बिहान बाजार जिला मुख्यालय में 17 नवम्बर को लगेगा। जो प्रातः 11.00 बजे से शुरू होकर शाम 07.00 बजे तक खुला रहेगा। प्रवेश निःशुल्क रहेगा। उन्होंने कहा कि लोग कोविड नियमों का पालन करें और मॉस्क का उपयोग अवश्य करें। इस बिहान बाजार में बिहान समूह की दीदियां अपने उत्पाद सामग्रियों के स्टॉल लगाएगी। देशी अंदाज में बिहान बाजार खाका खींचने की तैयारी की जा रही है।
“मोटू और पतलू” का अनूठा अभियान,घूमें बाजार और दिए लोगों को फूल- जानिए क्यों ?
ठहाकों के मेघ छाए और ग़ज़लों का बसंत बिखरा महासमुंद की मेघ बसंत कॉलोनी में
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों से लोगों को रूबरु कराने और समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों के विक्रय और बाजार उपलब्ध कराने हेतु जिले के सभी विकासखण्डों में एक दिवसीय बिहान बाजार का आयोजन किया जाए। इसमें लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
इस बाजार में सभी विकासखण्डों में स्व-सहायता समूह द्वारा बनायी गई रसोई में उपयोग होने वाले सामग्रियों से लेकर घरेलू सजावटी सामग्रियों के स्टॉल भी लगाए जायेंगे। ताकि महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा हाथों के हुनर से लोग ज्यादा से ज्यादा परिचित हो और उनके द्वारा उत्पादित सामग्रियों के लिए एक बड़ा बाजार उपलब्ध होने में आसानी हो।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल, उप संचालक पशु चिकित्सक सेवाएं डॉ. डी.डी. झारिया, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भोलाप्रसाद चंद्राकर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/