महासमुंद-शासन के निर्देश पर पिछले एक साल से नगर पालिका सीमा में स्थित चार स्थानों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। उन चार में से एक गुरु घांसीदास बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा भी शामिल है। कूलर-पंखा कोई महानदी का रेत नहीं है, जो उड़कर बिरकोनी जा पहुंचा हो? रैन बसेरा का कूलर, पंखा आदि सामग्री को नगर पालिका के स्टोर रूम में सुरक्षित रखा गया है। ऐसे में संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर मीडिया में भ्रामक जानकारी दिए हैं। उक्त बातें नगर पालिका के सभापति एवं पार्षदों ने संयुक्त रूप से कहा है।
नगर सेना ने किया मॉकड्रिल, बाढ़ एवं आपदा से बचाव की अपनी तैयारी का लिया ज़ायज़ा
संसदीय सचिव एवं विधायक के जारी बयान के विरोध में पलटवार करते हुए नगर पालिका सभापति संदीप घोष, देवीचंद राठी, माधवी महेन्द्र सिक्का, मनीष शर्मा, रिंकू चंद्राकर, मुन्ना देवार, पार्षद द्वय पवन पटेल, महेन्द्र जैन, मीना वर्मा, सरला गोलू मदनकार, कमला बरिहा, हेमलता संतोष यादव, राहुल चंद्राकर, हफीज कुर्रेशी, मंगेश टांकसाले ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, संसदीय सचिव ने रैन बसेरा निरीक्षण के बाद राजनीतिक हित साधने के लिए मीडिया के जरिए महासमुंद नगर पालिका परिषद की छबि धूमिल करने के लिए रैन बसेरा से कूलर-पंखा गायब होना और उन सामग्रियों का पंचनामा करने का स्वांग रचा है।
इंडिया पवेलियन, लंदन डिजाइन प्रदर्शनी का बना प्रायोजक छत्तीसगढ़ राज्य
सभापति एवं पार्षदों ने कहा कि, 20 साल पहले निर्माणाधीन रैन बसेरा जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। जिसे परिषद द्वारा जीर्णोद्धार सहित आवश्यक सामग्रियों के लिए 6 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। शासन के मंशानुरूप महिला स्व सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा रैन बसेरा समूह को सौंपने के लिए प्रक्रिया पूरी कर लिया गया है। पिछले एक साल से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और लॉक डाउन रहा। इस संकटकाल में कलेक्टर के आदेश पर शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन, टाउन हॉल, दिलीप सिंह जुदेव सांस्कृतिक भवन और रैन बसेरा को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जो अब भी यथावत क्वारंटाइन सेंटर ही है।