खल्लारी- छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने विधान सभा क्षेत्र खल्लारी के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंड़कीपाली में 6.50 लाख रुपये की राशि से स्वीकृत सामुदायिक गोंडवाना भवन का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत मरार कसही बाहरा के आश्रित ग्राम पंड़कीपाली में पंचायत प्रतिनिधियों व समस्त ग्रामवासीयों द्वारा आयोजित भूमि पूजन किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर, विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, जनपद सदस्य बलराम चन्द्राकार, सरपंच कमलनारायण साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी गणेश शर्मा, मोहन कुलदीप, सेवाराम साहू, रेखराज बाग, कोमल महानंद, तारेश साहू, मनोहर पटेल, सुफल साहू, बडा खाॅन, रोशन साहू, मीडिया प्रभारी भास्कर राव, सुमीत सोनी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.आर.यदु, करारोपण अधिकारी कोमल साहू संहित ग्राम पंचायत के समस्त पंचगण, ग्राम प्रमुख व ग्रामीणजन थे।
90 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को दिया पटखनी कोविड हॉस्पिटल से मिला स्वास्थ्य लाभ
वित्त मंत्री ने की 73 हज़ार करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा
ग्राम पंड़कीपाली में भूमि पूजन के मंचीय आयोजन को सम्बोधित करते हुये संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश ने कहा की विधान सभा क्षेत्र खल्लारी के जनता हमारे और हमारे प्रदेश सरकार के परिवार का हिस्सा है। इस लिए हमें सब का ख्याल है और क्षेत्र में गढ़बो नव छत्तीसगढ़ के अनुरूप हर गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना हमारा उद्देश्य है।
होम आइसोलेशन में डेली फाॅलोअप जरूरी, Whatsappपर मिल रहा छुट्टी का सर्टिफिकेट-
संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक ने आगे यह भी कहा कि नदी नाले, खेत खलियानों और पहाड़ी से घिरे ग्राम पंड़कीपाली के नाले में पुल और मार्ग को डामरीकरण वाला सड़क के साथ मुख्य मार्ग से इस गांव को जोड़ना हमारा लक्ष्य है। इसलिए इस आश्रित ग्राम पंड़कीपाली को नाले में पुल और सड़क मार्ग की सौगात शीघ्र मिलेगा। वहीं आयोजन को जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर ने भी सम्बोधित किया
Bro द्वारा निर्मित 44 प्रमुख स्थायी पुलों को राष्ट्र को किया समर्पित
आयोजन का संचालन कोमल महानंद एवं आभार प्रदर्शन कमलनारायण साहू ने किया। इस मौके पर दयालुराम निषाद, गुलाबीराम ध्रुव, प्रेम ध्रुव, जीवन ध्रुव, भागवत ध्रुव, थानसिंग यादव, खेलावन ध्रुव, लोकेश ध्रुव, गोविंद यादव, चोवाराम ध्रुव, रमेश ध्रुव, देवनाथ पटेल, नरोत्तम ध्रुव, मुकुंद निषाद, तमेश्वर यादव, कुसुम बाई ध्रुव, अंजु साहू, धनेश्वरी विश्वकर्मा, पार्वती पटेल, हेमीन जगत संहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com