महासमुंद:-गुरुवार 13 मार्च को भीमखोज, ओंकारबंद के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे कार मे सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर खल्लारी पुलिस की टीम मौके पर पहुचकर घटना की जानकारी ली ।
भीषण सड़क हादसा में एक ही परिवार के 6 लोग की मौत
मिली जानकारी के अनुसार भीमखोज, ओंकारबंद राष्ट्रीय राजमार्ग-353 पर गुरुवार की दोपहर को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में राजस्व विभाग में पदस्थ आरआई ताहर सिंह ठाकुर सहित उनके पूरे परिवार की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा दोपहर 3:48 बजे ओंकारबंद के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
सुनसुनिया ओडिशा में हुए सड़क हादसा में बसना रसोड़ा के छह लोगों की हुई मौत
हादसे में कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शवों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। मृतक के नाम ताहर सिंह ठाकुर आरआई ,बिंदेश्वरी बाई ठाकुर ,वैशाली ठाकुर ,सरोजनी ठाकुर ,तृप्ति ठाकुर व ड्राइवर सूरज कंसारी है ।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/