Home Uncategorized खेल हो या फिर हो राजनीति, हमेशा कोई एक ही विजेता होता...

खेल हो या फिर हो राजनीति, हमेशा कोई एक ही विजेता होता है-नपाध्यक्ष प्रकाश

विजेता टीम को ट्राफी के साथ 21 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया गया

खेल हो या फिर हो राजनीति, हमेशा कोई एक ही विजेता होता है-नपाध्यक्ष प्रकाश

महासमुंद. मिनी स्टेडियम में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा खेल हो या फिर हो राजनीति, हमेशा कोई एक ही विजेता होता है. इसलिए हमेशा हार और जीत के लिए तैयार रहना चाहिए. कभी पराजय से मायूस नहीं होना चाहिए.

महाप्रभु बल्लभाचार्य महाविद्यालय द्वारा मिनी स्टेडियम में 6 दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया. जिसके मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कोई भी खेल हो या राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की महती भूमिका होती है. उन्होंने कहा खेल के माध्यम से भी अपना भविष्य का निर्माण किया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ में प्रतिभाशाली खिलाडियों की कमी नहीं है. जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को गौरवांनीत किया है और आज सरकारी नौकरी पा कर एक बेहतर जीवन जी रहे हैं.इसके पहले अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, और पालिका अध्यक्ष ने क्रिकेट में हाथ भी आजमाया.

भोपाल में मृत पाये गये 4 बगुलों के सैम्पल व् बीट जाँच के लिये भेजे लैब को

खेल हो या फिर हो राजनीति, हमेशा कोई एक ही विजेता होता है-नपाध्यक्ष प्रकाश

पेट का गणित,परीक्षा की तैयारी,पहचान व् मिलावट का दौर- महेश राजा की लघु कहानी

आज फाइनल मैच में महासमुंद के टीकम इलेवन और अभनपुर के गणेशपुर इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें टीकम इलेवन विजेता रहीं. उपविजेता गणेशपुर इलेवन थे. अतिथियों ने विजेता टीम को ट्राफी के साथ 21 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया गया.

वहीं  उपविजेता टीम को ट्राफी और 11 हजार का नगद पुरस्कार

देकर सम्मानित किया गया. आयोजन समिति ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट की.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 5 हेलीकॉप्टर नौसेना व् तटरक्षक बल को सौंपे

इसी प्रकार बेस्ट बालर, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट बेटसमैन को मैडल

मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संतोष वर्मा,

आयोजन समिति के नीरज चंद्राकर, साहिल सरफराज,

राजेश शर्मा, इमरान अली सहित खिलाड़ीगण उपस्थित थे.

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/