Home छत्तीसगढ़ भ्रष्ट पंचायत सचिव को बर्खास्त करने की मांग की “आप” ने

भ्रष्ट पंचायत सचिव को बर्खास्त करने की मांग की “आप” ने

भ्रष्ट पंचायत सचिव को बर्खास्त करने की मांग की

महासमुंद-आम आदमी पार्टी बसना के संगठन प्रभारी गोपाल दास वैष्णव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की बसना विधानसभा के ग्राम पंचायत रंग मटिया के पंचायत सचिव देवेंद्र चौधरी की अनियमितता एवं मनमानी से त्रस्त होकर  ग्राम पंचायत के सरपंच,पंच एवं ग्रामवासियों ने मिलकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चन्द्राकर,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जैन,विधानसभा प्रभारी संजय यादव के नेतृत्व में कलेक्टर की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर रितु हेमनानी को शिकायत पत्र सौंपा है

सिलसिला,कटघरे,टेढ़ी पूँछ,मध्यमवर्ग:-महेश राजा की लघु कथा

शिकायत पत्र  में कहा गया है कि ग्राम पंचायत रंगमटिया के पंचायत सचिव देवेन्द्र चौधरी गांव में पंचायत भवन में महीने में केवल एक बार उपस्थिति दर्ज कराते हैं, किसी भी विकास कार्य या वस्तु खरीदी में पंच ,सरपंच से चर्चा तक नहीं की जाती है, अभी हाल ही में रंगमटिया पंचायत के आश्रित ग्राम स्वरूपपुर में गोठान निर्माण के लिए 402000 की राशि स्वीकृति हुआ था जिसमें से 348000 रुपया का आहरण किया जा चुका है लेकिन अभी तक गोठान में तार घेरा एवं गेट निर्माण का कार्य अपूर्ण है,जिसमें भारी गड़बड़ी है, मजदूरों की मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया गया है ।

रेडी-टू-ईट में अनियमितता दो स्व-सहायता समूह बर्खास्त एवं दो पर्यवेक्षक निलंबित

भ्रष्ट पंचायत सचिव को बर्खास्त करने की मांग की "आप" ने

उपरोक्त गोठान के निर्माण में भारी गोलमोल और अनियमितता किया गया है इसी तरह ग्राम पंचायत भवन में स्ट्रीट लाइट लगाने का बिल दिखाया गया है जबकि भवन में किसी भी प्रकार की स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है, गांव में राशन कार्ड बनाने के नाम से ग्रामीणों से पैसे की उगाही की जा रही है,जिससे ग्रामीण भारी परेशान हैं, शिकायत करने पर अपने उच्च अधिकारियों तक पहुंच का हवाला दिया जाता है जिससे त्रस्त होकर आज ग्रामीण कलेक्टर को आवेदन देने जिला मुख्यालय पहुचे थे।

चौधरी राकेश टिकैत, मेधा पाटकर डॉ पाल के अलावा अन्य किसान नेता होगे शामिल

आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर से मांग किया है की उपरोक्त पंचायत सचिव के ऊपर तत्काल निलंबन की जाए एवं उनके स्थान पर किसी दूसरे पंचायत सचिव की नियुक्ति हो।

शिकायत एवं ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष

भूपेन्द्र चंद्राकर संजय यादव, अभिषेक जैन गोपाल दास वैष्णव, सरपंच टप्पू लाल बरिहा,

उपसरपंच एवं आम आदमी पार्टी के मंडल प्रभारी दुर्गा प्रसाद वैष्णव, शौकी लाल यादव,

पंच गण आनंद राम बरिहा, कन्हैया लाल यादव, राजेश कलेत, चितरंजन बरिहा,

दुखु राम भोई,लाला चौहान, अर्जुन पटेल, नंदकुमार बरिहा,

कार्तिक बरिहा आदि ग्रामीण एवं आप कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/