Home खास खबर राज्य में पहले स्थान पर रहा बलौदाबाजार जिला कोषालय

राज्य में पहले स्थान पर रहा बलौदाबाजार जिला कोषालय

जिला कोषालय के अधिकारियों - कर्मचारियों सहित पूरी टीम को दी बधाई कलेक्टर ने Collector congratulated the entire team including the officers and employees of the District Treasury

राज्य में पहले स्थान पर रहा बलौदाबाजार जिला कोषालय

बलौदाबाजार-बलौदाबाजार जिला कोषालय Balodabazar District Treasury को एक बार फिर राज्य में पहले स्थान पर है।  कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश एवं मार्गदर्शन में वित्तीय वर्ष 2021-22 के मार्च का लेखा महालेखाकार कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वप्रथम प्रस्तुत हुआ है। यह उपलब्धि जिलें को लगातार दूसरी बार प्राप्त हुई है।

उपचुनाव प्रचार कार्यक्रमों के बीच मंत्री अमरजीत भगत का बिगड़ा स्वास्थ्य

इस संबंध में कोषालय अधिकारी के के दुबे ने बताया कि जिले में लेखा संकलन एवं प्रस्तुत करने में जिला कोषालय एवं उपकोषालयो के समस्त अधिकारीयों,कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग व योगदान रहा है।

चोरी के 07 मोटर सायकल सहित एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलेक्टर डोमन सिंह ने राज्य में पहले स्थान पर आने के लिए जिला कोषालय के Balodabazar District Treasury अधिकारियों – कर्मचारियों सहित पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की उपलब्धि हमेशा मिलजुल कार्य करनें से ही प्राप्त होता है। इस तरह की उपलब्धि से हमेशा कार्य कुशलता में दक्षता प्राप्त होती है। इस मौके पर जिला कोषालय अधिकारी के के दुबे,सहायक कोषालय अधिकारी बंजारे,वैष्णव सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द