महासमुंद-राज्य सरकार द्वारा 02 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो के नियमितिकरण (Regularization) करने के वादों की पूर्ति नहीं करने एवं शासकीय विभागों द्वारा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो हेतु निरकुंश रवैये से सरकार को अवगत कराने हेतु एवं सरकार का ध्यान आकर्षित (attract attention)करनेके लिए 07 फरवरी 2021 को राजधानी रायपुर में राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत् दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो व्दारा ध्यानाकर्षण रैली निकालने का निर्णय 20 दिसम्बर को रायपुर में आयोजित बैठक में लिया गया है। उक्त बैठक संघ के संरक्षक राकेश साहू एवं प्रातांध्यक्ष मिलाप चंद यादव के अध्यक्षता में हुई, बैठक में राज्य के अन्य जगहों से आए सदस्य उपस्थित हुये।
नाराजगी जाहिर की
उक्त बैठक में संघ द्वारा छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश दिनांक 05 मार्च 2008 के कंडिका क्र. – ब के बिन्दु क्र. 05, में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिये दमनकारी आदेश जारी किया गया है, के संशोधन हेतु किया गया प्रयास एवं विधायकों जैसे – प्रकाश नायक , विधायक जिला -रायगढ़, प्रमोद कुमार शर्मा, विधायक, बलौदाबाजार, विधानसभा क्षेत्र क्र. 45, उत्तरी गनपत जांगडे, डाॅ लक्ष्मी ध्रुव एवं मुख्यमंत्री सचिवालय, मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा भी उक्त बिन्दु क्र. 05 के संशोधन हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, छ.ग. शासन को लेख करने के उपरांत भी सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण शासकीय विभागों के निरकुंश रवैये एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुये दैनिक वेतन भोगियों व्दारा कड़ी निंदा की गई।
ये रहे उपस्थित
बैठक में महामंत्री निशांत राज दूबे, दीपक दशमेर, गिरीश पटेल, तिलक नारायण देवांगन, रेखराज यादव, गिरिजा शंकर यादव, कार्तिक डडसेना, प्रमोद सोनी, संजय चन्द्रवंशी, मनोज शर्मा,, तीरथराम साहू, सत्यानंद गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह आसनी, श्रवण कुमार साहू, विजय कुमार लहरी, किशन धान्डे, रामचन्द्र खाण्डेकर, स्वीटी चन्द्राकर, शीलू साहू , कुलेश्वर साहू, भूपेन्द्र साहू आदि उपस्थित रहें। उक्ताशय की जानकारी प्रातांध्यक्ष मिलाप चंद यादव द्वारा दी गई ।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com