Home देश “एरिया ऑफिसर एप’’ मनरेगा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये

“एरिया ऑफिसर एप’’ मनरेगा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये

मनरेगा में दो नए लोकपालों की गई नियुक्ति,अब प्रदेश में 16 लोकपाल हुए

भोपाल-मनरेगा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये 2 नये मोबाइल एप का उपयोग प्रदेश में प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से अधिकारियों द्वारा किये गए निरीक्षण और मजदूर द्वारा की गई मजदूरी की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। “एरिया ऑफिसर एप’’ के माध्यम से राज्य-स्तरीय, जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा अन्य अधिकारियों द्वारा जाँच/भ्रमण के समय मनरेगा के कार्यों की गुणवत्ता तथा उपयोगिता पर टीप, कार्य-स्थल से जियो टैग फोटो सहित अपलोड की जा सकेगी।

जिला के ख्यातिप्राप्त लघुकथाकार महेश राजा की लघुकथा:- हिँसक, मुक्ति,व्यवहार

अधिकारियों द्वारा किये गये दौरा तथा जाँच रिपोर्ट नस्तियों पर न होकर मोबाइल पर रहेगी, जिसे पोर्टल के माध्यम से पारदर्शिता पूर्ण तरीके से ऑनलाइन देखा जा सकेगा। आगामी एक सप्ताह में जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला, पंचायत को अपने जिले के कम से कम एक कार्य-स्थल की जाँच रिपोर्ट “एरिया ऑफिसर एप’’ के एप्लीकेशन के माध्यम से अपलोड करने के निर्देश राज्य स्तर से जारी किये गये हैं।

विशेष सचिव सह आयुक्त मनरेगा का औचक निरीक्षण, मनरेगा के कार्यो की सरहाना

193 रूपए मजदूरी मिलेगी मनरेगा के श्रमिकों को 1 अप्रैल से प्रतिदिन
fail foto

इसी प्रकार मनरेगा अंतर्गत कार्यों पर लगे मजदूरों की उपस्थिति कागज पर दर्ज करने के बजाए “मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम एप ’’ के माध्यम से मेट/ग्राम रोजगार सहायक द्वारा कार्य-स्थल पर प्रतिदिन सुबह 11.30 के पहले ली जायेगी।

चिटफंड कम्पनी में धन वापसी के लिए जिला के एसडीएम बनाए गए नोडल अधिकारी

कार्य-स्थल से प्रति दिवस दर्ज मजदूरों की उपस्थिति जियो टैग फोटोग्राफ

के साथ नरेगा पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी, जिससे मनरेगा के कार्यों के

क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनी रहेगी। आगामी 20 अगस्त से केवल

ऐसे मजदूरों का भुगतान होगा, जिनकी हाजिरी सीधे कार्य-स्थल से दर्ज की गई है।