महासमुंद-महिला बाल विकास विभाग में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण व रेडी टू इट वितरण में खराब व निम्न स्तर के सामग्री वितरण कार्य मे घोर अनियमितता पाये जाने के बाद भी दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले द्वारा अपने निजी निवास में अनशन पर बैठे हैं, जिसका भाजपा नेताओं ने वहाँ पहुँचकर समर्थन किया, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर,नपाध्यक्ष प्रकाश
चन्द्राकर,पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोल्डी,भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष वर्मा ने अधिकारी बोदले से मुलाक़ात कर उक्त मामले की विस्तार से जानकारी ली।
ज्ञात हो कि महिला बाल विकास विभाग में हुए अनियमितता को लेकर अधिकारी बोदले द्वारा शासन के उच्चाधिकारियों को अनेकों पत्र लिखा जा चुका है लेकिन आज पर्यन्त तक दोषियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है।वर्ष 2020-21 में वितरण सामग्री ब्रांडेड की जगह लोकल सामग्री वितरण किया गया था जिसकी जांच करने पर करीब 10 लाख रुपये की अनियमितता सामने आई थीं।
आमरण अनशन की चेतावनी के बाद छात्रावास मरम्मत करने आदेश!समस्याओं का अंबार,नही हो रहा निदान”
पांढुर्णा के युगल ने पेश की अनूठी मिसाल जिसकी हो रही है सर्वत्र सराहना
नपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर ने कहा कि महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा अपने ही विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ अनशन करना इस सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को स्पष्ट दर्शाता है जांच पश्चात दोषी कर्मचारियों के खिलाफ आज पर्यन्त तक कार्यवाही नहीं होना सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है नपाध्यक्ष चन्द्राकर ने कहा कि सुधाकर बोदले के इस गांधीगिरी को वे अपना समर्थन देते हैं और जब तक दोषियों पर उचित कार्यवाही नहीं होती वे इस अधिकारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं। पश्चात नपाध्यक्ष चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक से दुरभाष पर उक्त मामले की विस्तार से जानकारी दी।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/