Home टेक्नोलॉजी रक्षामंत्री ने उन्नत हाइपरसोनिक विंड टनल परीक्षण सुविधा का किया उद्घाटन

रक्षामंत्री ने उन्नत हाइपरसोनिक विंड टनल परीक्षण सुविधा का किया उद्घाटन

दिल्ली-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में @DRDO_India का दौरा किया जंहा पर उन्नत हाइपरसोनिक विंड टनल परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया। यह परियोजना (Assignment ) पूरी तरह भारत में विकसित है और भारतीय उद्योग जगत की (Integrated partnership) का परिणाम है।

रक्षामंत्री हैदराबाद के दो दिन के दौरे में रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल परिसर भी गये। इस दौरान उन्होंने @DRDO_India के वैज्ञानिकों से भारत को बड़ी सैन्य शक्ति बनाने को कहा। उन्होंने डीआरडीओ की युवा वैज्ञानिक प्रयोगशाला के योगदान की सराहना की व् कहा कि@DRDO_India के वैज्ञानिकों और तकनीशियनों को बेहद गर्व है, जो भारत की रक्षा को मजबूत करने के लिए विकासशील तकनीकों की दिशा में अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने साइबर सुरक्षा, अंतरिक्ष, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) जैसी अगली पीढ़ी की चुनौतियों पर ध्यान (Centered) करने की जरूरत पर बल दिया।

‘‘विवाद से विश्वास’’ योजना के संबंध में प्रधान आयकर आयुक्त के साथ बैठक सम्पन्न

रक्षामंत्री ने उन्नत हाइपरसोनिक विंड टनल परीक्षण सुविधा का किया उद्घाटन

इस दौरान गृह राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी और DRDO के अध्यक्ष जी.सतीश रेड्डी भी मौजूद थे। इस अवसर पर डीआरडीओ ने दो ड्रोन-रोधी तकनीक का भी प्रदर्शन किया। हैदराबाद स्थित डीआरडीओ की प्रयोगशाला में देश में निर्मित मिसाइल, वैमानिकी प्रणाली, अत्याधुनिक और इलेक्ट्रॉनिक युद्धक सामग्री जैसी विभिन्न प्रणालियों और तकनीकों का प्रदर्शन किया गया है।

रक्षा मंत्री ने युवाओं से देश के सैन्य इतिहास का ज्ञान अर्जित करने की अपील की

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com