महासमुंद-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार आज भी राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में धान के अवैध कारोबार में लगे हुए लोगों पर अपनी कड़ी नजर बनाए रखी। जाँच दल द्वारा धुंआधार कार्यवाही करते हुए बुधवार 30 दिसम्बर को 05 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 130 बोरा धान (52 किवंटल) जप्त किया गया ।
निरीक्षण में धान खरीदी स्थल पर मिली अव्यवस्था, समिति प्रबंधक को हटाने के निर्देश
आज भी राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में संजय जामुलकर पिता शत्रुघन जामुलकर ग्राम भुरकोनी से धान 25 कट्टा 10 किवंटल बागबाहरा व् टीकाराम साहू सिंघी से 30 बोरा धान 12 किवंटल,शिवकुमार देवांगन चिरको से 20 बोरा धान 08 किवंटल,टोपलाल साहू चिरको से 25 बोरा धान 10 किवंटल व् रेखचंद साहू चिरको से 30 बोरा धान 12 किवंटल बरामद किया गया है । इस तरह से 05 प्रकरणोें पर कार्यवाही करते हुए 130 बोरा धान (52 किवंटल) जप्त किया गया ।
वाराणसी में तेज रफ्तार से एसयूवी ने सड़क किनारे सोए लोगों को रौंदा 05 घायल
मंगलवार को अवैध धान संग्रहण में 07 लोगों पर हुई कार्यवाही, 232 बोरा धान जप्त
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से शुरू होने के बाद अब तक जिले में कुल 170 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 8687 बोरा धान अर्थात् 3474.8 क्विंटल धान और अवैध परिवहन में लगे हुए 10 वाहन की जप्ती की गई है।
कोविड टीके सुरक्षित रखने 17 कोल्ड चैन पाईन्ट,हुई टास्क फोर्स की बैठक
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter –DNS11502659
Facebook –dailynewsservices