महासमुन्द-कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में 04 प्रकरणोें पर 120 बोरा धान अर्थात् (48क्विंटल) धान जप्त किए गए। प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें बागबाहरा तहसील के ग्राम पलसीपाली निवासी मुकेश कुमार चन्द्राकर से 16 बोरी धान, पिथौरा तहसील के ग्राम अंसुला निवासी गुलाब अग्रवाल से 30 बोरी धान, बसना तहसील के ग्राम बेलटुकरी निवासी बीरबल चौधरी से 50 बोरी धान एवं सरायपाली तहसील के ग्राम चिंवराकुटा निवासी तेजकुमार प्रधान से 24 बोरी धान जप्त कर उचित कार्यवाही किया गया। इस तरह से आज 04 प्रकरणोें पर 48 किवंटल धान जप्त किया गया ।
निगरानी दलों ने धान के अवैध भण्डारण व परिवहन में10 प्रकरणों पर कार्यवाही 1 वाहन भी जब्त-
अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले चार लोगों पर कार्यवाही 119 बोरा धान जप्त
अब तक जिले में कुल 188 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 9712 बोरा धान अर्थात् 3884.8 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 11 वाहन भी शामिल हैं। जिले में कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरीक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर लगातार निगरानी की जा रही है।
मेडिकल बोर्ड ने दिव्यांगों को चिकित्सा प्रमाण पत्र किया जारी
महासमुन्द -समाज कल्याण विभाग के उप-संचालक संगीता सिंह ने बताया कि बुधवार 06 जनवरी को दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम के तहत् जिला चिकित्सालय महासमुन्द में मेडिकल बोर्ड के समक्ष दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय करने के लिए फाॅर्म संकलने करने तथा दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि जिसमें कुल 36 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। इनमें अस्थिबाधित 21, श्रवणबाधित 05, मानसिक 04, दृष्टिबाधित 05 तथा सिकल सेल के 01 पंजीकृत हुए। इसके अलावा प्रमाणीकरण 13, नवीनीकरण 10 इस प्रकार कुल 23 दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किया गया। ट्रायसायकल के दो प्रकरण एवं रेल पास के लिए 01 आवेदन तथा 23 दिव्यांगजनों से यू.डी.आई.डी. कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त हुआ।
हितग्राहियों का साक्षात्कार 14 जनवरी
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत वर्ष 2020-21 के तहत् प्राप्त आवेदनों में सेे हितग्राहियों के चयन के लिए गुरूवार 14 जनवरी 2021 को साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होेंने कहा कि वे समस्त हितग्राही जिनके द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत पूर्व में आवेदन किया है। वे साक्षात्कार के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष, महासमुंद में दोपहर 12.00 बजे समस्त दस्तावेजों सहित उपस्थित होेंगे।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices