Home क्राइम ग्राम छीबर्रा में हुए हत्या के आरोपी को चंद घंटे में किया...

ग्राम छीबर्रा में हुए हत्या के आरोपी को चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार,थाना सरायपाली की कार्यवाही

ग्राम छीबर्रा में हुए हत्या के आरोपी को चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार

Mahasamund:- सरायपाली थानान्तर्गत ग्राम छीबर्रा में हुए हत्या के आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त एक चाकू को भी बरामद किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना सरायपाली में 25जून को प्रार्थीया माधवी भोई पति स्वर्गीय मीनकांत भोई(41) छीबर्रा निवासी के द्वारा डायल 112 के माध्यम से थाना में सुचना दी की उसकी बेटी नीतू भोई का गांव पतेरापाली के दिनेश कुमार भट्ट से पिछले 2 वर्ष से प्रेम संबंध था जो अपने साथ ले गया था कुछ दिन बाहर रहने के बाद दो-तीन दिन पहले मेरे घर आए हुए थे और रुके थे।

पुलिस बनकर डकैती करने वाले 06 डकैत 24 घंटे में किए गए गिरफ्तार

ग्राम छीबर्रा में हुए हत्या के आरोपी को चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार

24 जून की रात्रि 8:00 बजे के आसपास धनेश भट शराब के नशे में घर आया और बोला कि घर में कुत्ता बंधा है उसे छोड़ देता हूं तेरी मम्मी को काटेगा ।इस बात पर मृतिका ने अपने पति को मना किया जिसके कारण धनेश्वर अत्यधिक आवेश में आकर मुझे मना कर रही है, कहते हुए प्रार्थीया की पुत्री नीतू भोई को हाथ मुक्का से मारपीट कर अपने पास छुपा कर रखे चाकू से उसके पीठ में प्राणघातक हमला किया। नीतू भोई को डायल 112 व सरायपाली पुलिस द्वारा सीएससी अस्पताल सरायपाली लाया गया जहा डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पर्यावरण प्रेमीयों व् समाजसेवीयों के सहयोग से मिशन 90 डेज के सफलतम 85 दिन हुए पूरे

मृतिका की माता की रिर्पोट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 266/2022

धारा 302 भादवि कायम किया गया घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी

आशीष वासनिक अपनी टीम लेकर आरोपी की तलाश किया ,जहा घटनास्थल के

कुछ ही दूरी पर उसे गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में

एसआई अनिल पालेश्वर , ललित पटेल, कमल जांगड़े अमित जयसवाल व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द