अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की कमान देश की नारी शक्ति को सौंप दी हैं. आज के दिन पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकांउट उपलब्धियां हासिल कर चुकी सात महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है.प्रधानमंत्री के ट्वीटर हैंडल से आज देश की सबसे सफल महिलाओं में से एक स्नेहा मोहनदौस ने पीएम के ट्वीटर एकांउट से अपनी सफलता की कहानी वीडियो के माध्यम से साझा की. उन्होंने लिखा, आपने ‘फूड फॉर थॉट’ के बारे में सुना होगा. अब यह कार्रवाई करने और हमारे गरीबों के लिए बेहतर भविष्य का समय है.
https;-विधायक की अध्यक्षता में हुई जीवनदीप समिति की बैठक-
हैलो, मैं स्नेहा मोहन दोस. मैंने अपनी मां से प्रेरणा लेकर फूड बैंक इंडिया की शुरुआत की, जिन्होंने मेरे अंदर बेघरों को खाना खिलाने का स्वभाव पैदा किया.भुखमरी को मिटाने के लिए मैं देश और विदेश के कई स्वयंसेवियों के साथ मिलकर काम कर रही हूं. हमारे 20 से भी अधिक चैप्टर्स हैं और हमारे कार्यों से कई जिंदगियां प्रभावित हुई हैं. हमने बड़े पैमाने पर खाना पकाने, कुकिंग मैराथन, स्तनपान जागरूकता अभियान जैसी कई गतिविधियों की शुरुआत की है.
https;-विश्व चैम्पियन मुक्केबाज़ मैरीकॉम एशिया ओशेनिया ओलिम्पिक क्वालिफायर के क्वार्टर फाइनल में
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
जिला चिकित्सालय में जल्द ही मिलने लगेगी निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा https://t.co/TkgfjzRmky via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 8, 2020