महासमुन्द: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकीय एवं प्रबंधकीय दोनों ही सेवाओं में गुणवत्ता के साथ समस्या निराकरण में जीवनदीप समिति का बड़ा योगदान होता है। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए शनिवार 07 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में विधायक विनोद चंद्राकर की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की साधारण सभा की बैठक आहूत की गई। जिसमें वार्षिक आय एवं व्यय की जानकारी पर मंथन किया गया। साथ ही चिकित्सालय भवन के रंग-रोगन एवं प्रतीक्षालय निर्माण सहित दवाओं के भंडारण एवं पंजीयन पर्ची प्रणाली व स्टेशनरी और एसी जैसी आवश्यकताओं के मुद्दों का एजेण्डा रखा गया.
http:380 पेटी “पार्टी स्पेशल” अन्ग्रेजी शराब के साथ 5 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार
विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुरेन्द्र चंद्राकर से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान उक्त विषयों पर विचार-विमर्श कर अधिकांश पहलुओं में की जाने वाली आगामी कार्रवाई की रूपरेखा तय कर ली गई है। दूसरी ओर यहां पदस्थ ऐसे कर्मचारी जिन्हें अन्यत्र संलग्न किया गया है उन्हें वापस मूल पदस्थापना स्थल पर भेजे जाने के बारे में भी चर्चा की गई। आगामी समय में प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इस संबंध में कर्मचारियों का कमी होने की शिकायत भी दूर होने की संभावना नजर आ रही है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन राय ने भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। चर्चा के दौरान विधायक चंद्राकर सहित जनपद पंचायत महासमुंद के अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, पार्षद गजेंद्र साहू ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.
हाथियों के पुनरागमन से हाथी प्रभावित क्षेत्र के किसान हो रहे है परेशान हाथियों के उत्पात से https://t.co/8iTRPn6iq8 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 8, 2020
हाई स्कूल परीक्षा में गलत प्रश्न पर 2 शिक्षक निलंबित https://t.co/8ueF39a8zB via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 8, 2020
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU