हांस्य का बौछार देने 10 मार्च को झांइ झिपिंग का आयोजन-

महासमुंद: 23 फरवरी, होली के अवसर पर हांस्य का बौछार देने नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में 10 मार्च को झांइ झिपिंग का आयोजन किया जा रहा है। महासमुंद शहर के टॉउन हॉल में आयोजित होने वाले एक मात्र ऐसे कार्यक्रम है, जिसमें नागरिकों को हांस्य के साथ कविता का भी आनंद लिए जा सकता हैं। जिसको लेकर रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कार्यक्रम को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। और नगर पालिका अध्यक्ष  चंद्राकर ने इसकी रूप रेखा तैयार करने को कहा। वहीं आयोजन को लेकर रायशुमारी की गई। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने एकमतता से सभी ने कार्यक्रम के लिए सहमति जताई। बैठक में बताया गया कि पहले चरण में अतिथियों द्वारा हांस्य का बौछार किया जाएगा। और दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त कवियों द्वारा कविताएं पढ़ी जाएगी.

http:भू-अभिलेखों को सटीक, स्पष्ट और त्रुटिरहित बनाये – कमिश्नर

बता दें कि पिछले 15 सालों से होली के अवसर पर झांइ झिपिंग का आयोजन किया जाता है। जिससे शहर के तमाम राजनीतिक दल के नेताओं को शामिल किया जाता है। सारे राजनीतिक प्रतिबध्दता को छोड़कर लोगों को अपनी बातों से हांस्य एवं गुदगुदाने का काम करते हैं। इस बैठक में सभापति राजेन्द्र चंद्राकर, संदीप घोष, मनीष शर्मा, पार्षद द्वय मीना वर्मा, कमला बरिहा, हेमलता यादव, जगतराम महानंद, हफीज कुर्रेशी, रिंकू चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, अधिवक्ता प्रलय थिटे, दाऊलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, हिमांशु भारती, तारिणी चंद्राकर, मधु तिवारी, टेकराम सेन, राजश्री ठाकुर, निरंजना शर्मा, बड़े मुन्ना, अजय थवाईत, गोलू मदनकार, महेन्द्र सिक्का आदि उपस्थित थे.

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST