विदेशमंत्री डॉ एस.जयशंकर ने कहा है कि भारत और बाकी विश्व के बीच सहयोग का सिनेमा एक आकर्षक माध्यम बन सकता है। कल जर्मनी में बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में भारतीय मंडप का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं के लिए भारत एक आकर्षक फिल्म निर्माण स्थल के रूप में उभर रहा है। विदेशमंत्री ने कहा कि भारत में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं।
https;-भारतीय तटरक्षक बल ने एक नाव सहित नौ सदस्यों को पकड़ा
उन्होंने कहा कि बर्लिन फिल्म समारोह में भाग लेने वाले फिल्मकारों को गोआ में आयोजित होने वाले 51वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में भाग लेने का निमंत्रण दिया।इस मौके पर डॉ एस.जयशंकर ने गोआ फिल्म समारोह का एक पोस्टर भी जारी किया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारतीय उद्योग परिसंघ के साथ मिलकर बर्लिन फिल्म समारोह में भाग ले रहा है। यह समारोह 19 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा।
क्यूरेटिव याचिका खारिज उपहार सिनेमा अग्निकांड मामले में पीड़ित संघ की
1997 के उपहार सिनेमा अग्निकांड मामले में दोषी अंसल बंधुओं की जेल की सजा अवधि और अधिक नहीं बढ़ायी जाएगी क्योंकि पीडितों के एक संघ द्वारा दायर क्यूरेटिव पिटीशन को उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया है।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति एन वी रमना और न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इस पर कोई मामला नहीं बनता है।
https;-फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप के लिए 5 मेजबान शहरों के नामों की हुई घोषणा
9 फरवरी 2017 को शीर्ष अदालत ने 2 एक के बहुमत के फैसले से बड़ी उम्र संबंधी जटिलताओं को देखते हुए 78 वर्षीय सुशील अंसल को राहत दी थी। उन्होंने जेल में जितना समय गुजारा है उतनी ही सजा उन्हें शीर्ष न्यायालय ने सुनाई।हालाँकि, न्यायालय ने उसके छोटे भाई गोपाल अंसल को इस मामले में शेष एक वर्ष की अवधि की जेल की सजा काटने को कहा था। पीड़ितों के संघ ने, अपनी अध्यक्ष नीलम कृष्णमूर्ति के माध्यम से, क्यूरेटिव याचिका दायर करके फैसले पर पुनर्विचार की मांग की थी।
https;-भारतीय पहलवानों ने ग्रीको-रोमन प्रतिस्पर्धाओं में तीन कांस्य पदक जीते
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST