फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्‍वकप के लिए 5 मेजबान शहरों के नामों की हुई घोषणा

केन्‍द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कल नई दिल्‍ली में फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्‍वकप के लिए पांच मेजबान शहरों के नामों की घोषणा की। प्रतियोगिता इस वर्ष दो नवम्‍बर से शुरू हो रही है।विश्‍वकप के ये मैच देश के पांच शहरों- अहमदाबाद, भुवनेश्‍वर, गुवाहाटी, कोलकाता और नवी मुम्‍बई में आयोजित किए जाएंगे। फाइनल 21 नवम्‍बर को नवी मुम्‍बई में होगा।दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ 16 टीमें इन मेजबान शहरों में मैच खेलेंगी और खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। विश्‍वकप टूर्नामेंट का आधिकारिक स्‍लोगन- किक ऑफ द ड्रीम भी कल लॉच किया गया।

https;-इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य पूर्ण दौडऩे लगी मालगाडिय़ां अब पैसेंजर ट्रेनें भी चलेंगी

खेल मंत्री ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पूरे देश से सहयोग की अपील की। उन्‍होंने कहा कि अंडर-17 महिला टीम पहली बार फीफा प्रतियोगिता में भाग ले रही है और यह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ के अध्‍यक्ष प्रफुल्‍ल पटेल ने कहा कि भारत इसके बाद अंडर-20 विश्‍वकप और प्रतिष्ठित क्‍लब विश्‍वकप की मेजबानी हासिल करने का भी प्रयास करेगा।

राष्‍ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी-नाडा ने अमित दहिया पर चार साल का प्रतिबंध लगाया

राष्‍ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी-नाडा ने भाला फेंक प्रतियोगिता के खिलाड़ी अमित दहिया पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है। वे सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण केन्‍द्र में आयोजित दूसरी राष्‍ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता 2019 के दौरान नमूना देने से बचते रहे और अधिकारियों को धोखे में रखने की कोशिश की।नाडा ने दहिया को नियम दो दशमलव तीन का उल्‍लघंन करने के लिए 16 जुलाई को आरोप पत्र जारी किया था। डोपिंग रोधी एजेंसी ने नौ जनवरी को यह मामला डोपिंग रोधी अनुशासन समिति के समक्ष पेश किया था।समिति ने दहिया के तथ्‍यों को असंतोषजनक पाया।नाडा ने कहा है कि अनुशासन समिति ने अब दहिया को अस्‍थाई निलंबन की तिथि‍ से चार वर्षो के लिए निलंबित करने का आदेश पारित किया है।

https;-चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2000 से हुई पार

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST