बैंक लुटने के लिए आया बंदूकधारी नकाबपोश सायरन बजते ही डर के मारे बिना लुटे ही भागा

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर शहर के बरगी इलाके में सेंट्रल बैंक में एक नकाबपोश द्वारा बैंक लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया गया.लुट किए जाने से पहले जब कैशियर ने  बैंक में लगे सायरन का बटन दबाया और सायरन जोर जोर से बजने लगा.सायरन बजने की आवाज को सुनकर बैंक लुटने के इरादे से आया व्यक्ति बैंक लूटने को लुटने छोड़ वह मौके से फरार हो गया.सायरन की आवाज एवं सुचना मिलने पर पुलिसदल मौके पर पहुची.इस मामले पर पुलिस का कहना है कि “हमने कई टीमों का गठन किया है, और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

https;-23 फरवरी को ’लिंगोदेव पथ’ पर 142 किलोमीटर दौड़ेगी एक हजार मोटर साईकिले-

https;-गुणवत्ता विहीन चावल वितरित करने पर शाखा प्रबंधक निलंबित-

इस मामले पर पुलिस विभाग के एएसपी राजेश तिवारी का कहना है कि वह आदमी एयर गन लेकर बैंक गया और पैसे की मांग की थी लेकिन कैशियर ने सुझबुझ के साथ तुरंत सायरन का बटन दबाया और सायरन बजने लगा सायरन की आवाज के कारण वह आदमी डर गया और वह वहां से भाग गया. बैंक लुटने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हमने मौके का निरीक्षण किया है और इस मामले में कई सुराग मिले है जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा.

https;-सैन्य शिविर में चीन से आये हुए 220 लोगों की हुई आज छुट्टी

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST