नई दिल्ली-ऑस्ट्रेलिया के न्यू साऊथ वेल्स तथा विक्टोरिया में भीषण आग के चलते सरकार ने सैन्य विमान और जहाज भेजने का फैसला किया, हजारों लोगों ने भाग कर समुद्र तटों पर शरण ली.
https;-नही थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला,दिसम्बर माह में मरने वाले शिशुओं की संख्या हुई 100
आस्ट्रेलिया सरकार ने भीषण आग से प्रभावित न्यू साऊथ वेल्स तथा विक्टोरिया में सैन्य विमान और जहाज भेजने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अगर जरूरत पड़ी तो सेना मानवीय सहायता पहुंचायेगी और आग से घिरे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जायेगी। इस बीच आग के फैलने के बाद दक्षिणी पूर्वी राज्यों में हजारों लोग भाग कर समुद्र तटों पर शरण लिये हुए हैं। विक्टोरिया के मालाकुटा में करीब चार हजार लोगों ने समुद्र तटों पर शरण की मांग की है।
https;नए साल के पहले दिन इसरो की बड़ी घोषणा
भारत दौरे के लिए श्रीलंकाई टी-20 टीम का ऐलान https://t.co/iYB10HaYUG via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 1, 2020