आज पीएसएलवी की होगी 50 वीं उड़ान होगी,दोपहर 3.25 मिनट पर छुटेगा

साभार ANI

https;-खुफिया निदेशालय ने पकड़े रायपुर सहित अन्य राज्यों से 16 करोड़ से अधिक के सोने –

आंध्र प्रदेश: ISRO  (इसरो) ने कहा कि ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण रॉकेट (पीएसएलवी) का 50वां मिशन, पीएसएलवी-सी48 श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्चपैड से बुधवार को दोपहर 3.25 मिनट पर उड़ान भरेगा.बुधवार को होने जा रहा यह प्रक्षेपण अंतरिक्ष एजेंसी के लिए महत्त्वपूर्ण उपलब्धि (Significant achievement) साबित हो सकती है क्योंकि यह पीएसएलवी की 50वीं उड़ान होगी और श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित (Projected) किया जाने वाले 75वां रॉकेट होगा.

https;-बेटी व प्रेमी मिलकर पिता के लाश को 8 टुकड़े करके अलग अलग जगह फेके, गिरफ्तार

628 किलोग्राम भार वाला यह उपग्रह (Satellite)अपने साथ नौ छोटे उपग्रहों को ले जाएगा.कृषि, वन एवं आपदा प्रबंधन में सहायता उपलब्ध कराने के हिसाब (calculation)से तैयार किया गया है. ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण रॉकेट में  इजराइल, इटली, जापान का एक-एक और अमेरिका के छह उपग्रह शामिल है. इसरो ने कहा कि मंगलवार को दोपहर चार बजकर 40 मिनट पर रिसैट-2बीआर1 के लिए उल्टी गिनती(Countdown) शुरू हो गई.

हमसे जुड़े :-