महासमुन्द – पुलिस द्वारा गांजा तस्करो पर लगातार कार्यवाही करते हुए 25 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस मामले मे थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही किया गया है ।
थाना सिंघोडा को मुखबीर से सूचना मिली कि उडिसा की ओर से एक कार मे बड़ी मात्रा मे गाँजा आने वाली है । सूचना पर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक सफेद कलर का होण्डा सिटी कार क्रमांक OD 02 AU 2144 को रोका गया वाहन मे दो व्यक्ति सवार थे,को रोककर पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पुछताछ करने पर वाहन के पीछे डिक्की में गांजा रखना तथा उक्त गांजा को उडिसा से रायपुर ले जाना बताए
नाम पता पुछने पर चालक अपना नाम 01- अजीत मेहेर पिता चेरू मेहेर (26) साकिन बुटुपाली थाना बौध्द जिला बौध्द उडिसा 02- कुरूमु साहू पिता दुशासन साहू (40) डीमिरीखोल थाना बौध्द जिला बौध्द उडिसा निवासी के पास से वाहन मे 13 पैकेट खाकी रंग के पेकेट मे 25 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला जिसका बाजार मूल्य 1250000 रूपये आँका गया है ।
25 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
थाना सरायपाली पुलिस की कार्यवाही
थाना सरायपाली मे स्विफ्ट डिजायर कार से गांजा की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के पास से 120 किलो गांजा जप्त किया है जिसका बाजार मूल्य 2720000 रूपए आँका गया है । आरोपियों के खिलाफ थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 70 /24 धारा 20 बी NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है ।
थाना सरायपाली पुलिस को 28 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा तरफ से स्विफ्ट कार क्रमांक RJ 06CF 0118 का चालक मादक पदार्थ गांजा रखा है जो राजस्थान तरफ जाएगा। सूचना पर घंटेश्वरी चौक सरायपाली में घंटेश्वर मंदिर के पास पकड़ा गया और पूछताछ पर अपना नाम 1- रामस्वरूप जाट पिता कैलाश जाट (25) मलका खेड़ा थाना मंडल जिला भीलवाड़ा राजस्थान एवं दूसरा व्यक्ति अपना नाम 2-विनोद सिंह पिता कैलाश सिंह ( 35) भादू थाना मांडल जिला भीलवाड़ा के पास से 120 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही थाना सरायपाली जिला महासमुंद द्वारा की गई है।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/