महासमुंद:- जिले में अब तक 346.1 मिलीमीटर औसत वर्षा 17 जुलाई को महासमुन्द तहसील में सर्वाधिक 86.2 मिमी वर्षा होने का रिकार्ड दर्ज किया गया है ।
कलयुगी श्रवण कुमार ने मां की हत्या,विवाद कर की मारपीट करने के बाद गला घोट दी हत्या
महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 346.1मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद विकासखंड में 501.7 मिलीमीटर, सरायपाली में 340.2 मिलीमीटर, पिथौरा में 346.5 मिलीमीटर, बागबाहरा विकासखंड में 291.5 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 250.8 मिलीमीटर बसना ब्लॉक में दर्ज की गई।
इस तहसील में की गई सर्वाधिक वर्षा होने का रिकार्ड दर्ज
आज 17 जुलाई को 40.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज महासमुन्द तहसील में सर्वाधिक 86.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।बसना तहसील में 32.2 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 19.1 मिलीमीटर, पिथौरा तहसील में 45.6 मिलीमीटर एवं सरायपाली तहसील में 21.8 मिलीमीटर बारिश का रिकार्ड दर्ज की गई है।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/