Home छत्तीसगढ़ दिव्यांग बच्चों को वितरण किया गया उपकरण

दिव्यांग बच्चों को वितरण किया गया उपकरण

दिव्यांग बच्चों को वितरण किया गया उपकरण

महासमुंद। विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक कार्यालय महासमुंद में दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकतानुरूप विभिन्न प्रकार के उपकरण का वितरण किया गया।

उपकरण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष  राशि त्रिभुवन महिलांग, लता सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद्राकर, डीएमसी कमल नारायण चंद्राकर, एपीसी समावेशी शिक्षा डी. एन. जांगड़े, एपीसी विद्या साहू, एपीसी राजकुमार साहू, बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा, बीआरपी समावेशी शिक्षा अनिता निर्मलकर, करन सिंह सिसोदिया साइटसेवर्स समन्वयक द्वारा किया गया।

उपस्थित अतिथियों के द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों के पालकों को वितरित किए जाने वाले उपकरणों के रखरखाव संबंधी दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए व साथ ही शासन की दिव्यांग बच्चों के प्रति सकारात्मक पहलू को भी पालकों के समक्ष प्रस्तुत किया।

मंत्रोच्चार के बीच श्री मारूति महायज्ञ के यजमान का कराया गया विभिन्न संस्कार

दिव्यांग बच्चों को वितरण किया गया उपकरण

बलौदाबाजार वनमंडल के विभिन्न स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा कि शासन से मिलने वाली यह सहायक उपकरण सभी दिव्यांग बच्चों के बहुत ही काम का है बच्चे अपने आप को कभी कम न आंके। आज देश और दुनिया में दिव्यांगजन भी डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, संगीतकार, खिलाड़ी और अच्छे-अच्छे पदों में आसीन होकर अपना योगदान दे रहे हैं। अध्यक्षता कर रहे कमल नारायण चंद्राकर, विद्या साहू, जागेश्वर सिन्हा, करण सिसोदिया, अनीता निर्मलकर ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में विभिन्न उपकरणों में 24 बच्चों को व्हील चेयर, 90 बच्चों को एमआर किट व चार्ट,

प्री वोकेशनल किट, 30 बच्चों को बिहाइंड श्रवण यंत्र, 23 बच्चों को पॉकेट श्रवण यंत्र,

14 बच्चों को स्मार्टफोन (कक्षा 6 से 12 हेतु), टॉकिंग घड़ी 05, टॉकिंग कैलकुलेटर 5,

स्टैंड मैग्नीफायर 5, बुक मैग्नीफायर 3, ब्रेल किट 15, फोल्डिंग केन 10, टॉकिंग थर्मामीटर 3,

डेली लिविंग इंटरवेंशन किट 4 इत्यादि का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में पवन साहू सीएसी, रेणु चंद्राकर, प्रवीण सोनकुंवर, केशव साहू, भुवनेश्वर साहू का भी विशेष योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द