बलौदाबाजार:- टीबी रोग के उन्मूलन में बलौदाबाज़ार-भाटापारा जिला को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। 24 मार्च को पूरे देश में विश्व क्षय दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वाराणसी में आयोजित विश्व टीबी समिट में क्षय रोग उन्मूलन की ओर बढ़ रहे छत्तीसगढ़ के चार जिलों को सम्मानित किया गया जिसमें बलौदाबाज़ार- भाटापारा जिले को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। मालूम हो कि कायाकल्प एवं राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र भी जिला को मिला है।
कायाकल्प योजना में जिला अस्पताल बलौदाबाजार ने अर्जित किए सर्वोच्च अंक
दो करोड़ दस लाख रुपए का गाँजा पकड़ाया, MP के दो व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त मे
यह जानकारी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने दी। इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जिला क्षय रोग नोडल अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि, पूरे देश से वर्ष 2025 एवं छत्तीसगढ़ से वर्ष 2023 तक टीबी रोग का उन्मूलन किया जाना है। इसी लक्ष्य की पूर्ति हेतु बलौदाबाजार भाटापारा जिला कांस्य पदक हेतु नामांकित हुआ था जिसे सब नेशनल सर्टिफिकेशन कहा जाता है।
कलेक्टर ने दी बधाई
कलेक्टर रजत बंसल इस उपलब्धि के लिए पूरे स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी है।
उन्होंने कहा आप सभी इसी लगन एवं मेहनत से कार्य करतें रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
हमसे जुड़े :-