Home खास खबर संसदीय सचिव का नाम नामांकित रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति में

संसदीय सचिव का नाम नामांकित रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति में

साय सरकार की बिजली नीति से जनता पर दोहरी मार : विनोद चंद्राकर
file foto

Mahasamund :-प्रदेश सरकार ने 2 वर्ष के लिये ‘‘मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति’’ पूर्वी तट रेल्वे जोन East Coast Railway Zone , के विशाखापटनम मंडल के लिये संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में नामांकित किया है।

11 सदस्यी जापानी दल ने बेहड़ा वृक्ष के संबंध में हासिल की जानकारी

बागबाहरा विकासखण्ड के हल्का नम्बर 26 का पटवारी निलंबित

श्रीराम वाटिका में वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाओं का नहीं मिल रहा लाभ,संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन

मिली जानकारी के अनुसार वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छग शासन के विशेष सचिव अनुराग पांडे ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पूर्वी तट रेलवे वाल्तेरू दाडापर्ती विशाखापटनम को पत्र भेजकर कहा है कि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तावित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के लिए विधानसभा सदस्य व राज्य सरकार का प्रतिनिधि नामांकित किया है। उनका कार्याकाल दो वर्ष का रहेगा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द