Home खास खबर 11 सदस्यी जापानी दल ने बेहड़ा वृक्ष के संबंध में हासिल की...

11 सदस्यी जापानी दल ने बेहड़ा वृक्ष के संबंध में हासिल की जानकारी

बहेड़ा वृक्ष से संबंधित संग्रहण प्रसंस्करण एवं उपयोगिता के संबंध में विडीयोग्रॉफी की गई.

11 सदस्यी जापानी दल ने बेहड़ा वृक्ष के संबंध में हासिल की जानकारी

Baloudabajar :- विगत दिनों वनमण्डल बलौदाबाजार अंर्तगत वन परिक्षेत्र अर्जुनी में लघु वनोपज समिति अर्जुनी के अंतर्गत ग्राम महकोनी में 11 सदस्यी जापानी दल द्वारा काशी पठार जंगल महकोनी में बहेड़ा वृक्ष से संबंधित संग्रहण प्रसंस्करण एवं उपयोगिता के संबंध में विडीयोग्रॉफी की गई।

बागबाहरा विकासखण्ड के हल्का नम्बर 26 का पटवारी निलंबित

11 सदस्यी जापानी दल ने बेहड़ा वृक्ष के संबंध में हासिल की जानकारी

तकिया,गद्दा के नीचे से तेरह लाख रुपए का गाँजा बरामद एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

इसके अलावा उन्होंने स्थानीय महिला स्व-सहायता समूह महकोनी के महिला सदस्यों से एवं ग्राम दलदली के लघु वनोपज संग्राहक सदस्यों से बहेड़ा वृक्ष के संबंध में चर्चा की गई । जापानी दल के साथ डॉ.अरविंद सकलानी,एग्रीबॉयोटेक्नोलॉजी बैगलोर द्वारा भी बहेड़ा वृक्ष से संबंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त की गई जिसमें बहेड़ा वृक्ष के फल का उपयोग त्रिफला चूर्ण बनाने में किया जाता है जापानी दल के सहयोग के लिए वन अधिकारी, वन अमले के साथ उपस्थित रहें ।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द