Baloudabajar:- कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा Gopal varma ने आज जिला पंचायत सभागार में पशुपालन विभाग के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की है। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित रहे दो अधिकारी पशु चिकित्सक डॉ विजय वर्मा Dr Vijay Varma एवं डॉ सुमन सोनवानी Dr Suman Sonvani को कारण बताओ नोटिस जारी करतें 7 दिनों के भीतर जवाब मंगा है। इसके साथ ही कार्यो में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यो में सुधार के निर्देश दिए है।
बैठक में सीईओ ने जिन गौठानो में अभी तक चापकटर एवं ट्रेविस नही लगा है उनकी सूची तत्काल जिला पंचायत को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। साथ ही जहां पर चापकटर एवं ट्रेविस आ गया है उसे 7 दिनों के भीतर स्टॉल कराने के निर्देश दिए है। उक्त पशुविभाग के अधिकारियों को कितने कितने गोठान आबंटित किया गया है कि सूची प्रस्तुत करने व गोठान विभाजन करने की प्रक्रिया क्या होती है। यह भी अवगत कराने को कहा गया है।
नर्रा स्कूल का हुआ चयन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के विशेष मेंटरशिप के लिए
36गढ़ के कई ज़िलों मे अगले 24 घंटो के दौरान भारी बारिश होने की सम्भावना
पशुपालन विभाग में डीएम्एफ़ मद से किये जाने वाले भर्ती को तत्काल पूर्ण करनें के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सभी गोठानों में चारागाह विकसित करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत
के साथ प्लान कर नेपियर घास लगाने एवं जो भी मुर्गी के चूजे दिये जा रहे है उन गोठानों को
प्राथमिकता देने निर्देशित किया गया है। इस दौरान उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉएसपी सिंह,
अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/