Mahasamund- नगर की प्रथम महिला नागरिक होने का खिताब एक बार पुन: राशि महिलांग Rashi Mahilaang को मिला है आज हुए सम्मिलन में राशि महिलांग को 19 वोट पाकर 8 मतों से विजयी होकर नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष निर्वाचित हुई।नगरपालिका अध्यक्ष के लिए चुनाव के लिए कांग्रेस से राशि महिलांग के अलावा भाजपा से पुन: पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने दावेदारी की गई थी जिन्हें 11 मत मिले। इस तरह से नगर की सत्ता में काँग्रेस ने कब्जा किया है।
भाजपा को अब “महंगाई डायन” लग रही है “इंद्र की अप्सरा” -राशि महिलांग
बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने चौथे दिन तीन पदक जीते
गौरतलब है कि 20 जून को कांग्रेस के पार्षदों ने कलेक्टर को नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया था। इसके बाद प्रशासन ने 4 जुलाई को सम्मिलन की तिथि तय की थी। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 20 वोट पड़े और नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के पक्ष में तीन वोट पड़े हैं। 6 मत अमान्य हुए और एक पार्षद अनुपस्थित थी । ज्ञात हो कि बीजेपी के पास 14 पार्षद थे जिसमे से 8 लोगों को पार्टी के द्वारा निष्कासित किया गया है ।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/