Home क्राइम खराब आम के बोरियो के नीचे एक करोड़ 20 लाख रुपए का...

खराब आम के बोरियो के नीचे एक करोड़ 20 लाख रुपए का गांजा तस्करी करते हुए दो व्यक्ति को सिंघोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

140 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला

खराब आम के बोरियो के नीचे एक करोड़ 20 लाख रुपए की गांजा तस्करी

Mahasamund:-गांजा की तस्करी करने वाले तस्करों के द्वारा नित्य उपाय किए जाते है आज खराब आम के बोरियो के नीचे 600 किलोग्राम गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर को सिंघोडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपीयों के पास से 1,20,00,000 रूपये का गांजा बरामद किया गया है।आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत  कार्यवाही की गई है।

थाना प्रभारी सिंघोडा को 29मई को मुखबीर से सूचना मिला कि वाहन आईसर प्रो 1049 क्रमांक OD 07 P 0595 मे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है। पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर बताए गए वाहन का इन्तजार करने लगे।

24 लाख रुपए के गांजा के साथ 02 अन्तर्राजीय आरोपी किए गए गिरफ्तार

खराब आम के बोरियो के नीचे एक करोड़ 20 लाख रुपए की गांजा तस्करी

मंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि रेफर सेंटर कहलाए जाने वाले अस्पताल का जल्द होगा कायाकल्प

वाहन के आने पर उसकी तलाशी ली गई इस दौरान खराब आम की बोरियो के नीचे छोटे बडे 140 नग खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल 140 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला,जिसका वजन 600 किलोग्राम था।इस मामले में पुलिस ने 01- शेख अजीज पिता शेख अब्दुल रसीद(30) 02- अख्तर खान पिता ताहर खान(26) निवासी बालीछक शाही थाना जतनी जिला खोरदा (उडीसा) को गिरफ्तार किया है।

लघुकथाकार महेश राजा की लघुकथा वरदान के अलावा पढिए अन्य कथा

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 

मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन मे

थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव राम कोशले,सनातन बेहरा,चितरंज प्रधान, बिरेन्द्र बाघ,

दासरथी सिदार, युगल किशोर पटेल, टिमन साहू की टीम के द्वारा किया गया।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द