Home छत्तीसगढ़ धान उपार्जन केन्द्र में 45 लाख रूपये के गबन की शिकायत’fir के...

धान उपार्जन केन्द्र में 45 लाख रूपये के गबन की शिकायत’fir के दिए गए निर्देश

धान का एक-एक दाना है महत्वपूर्ण पूर्णतः की जायेगी वसूली

धान उपार्जन केन्द्र में 45 लाख रूपये के गबन की शिकायत'fir के दिए गए निर्देश
fail foto

बलौदाबाजार- कलेक्टर डोमन सिंह ने पलारी विकासखण्ड अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र सलौनी में गबन की शिकायत दर्ज की गई है। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारीयों को गबन करने वाले संबंधित प्रबंधक एवं कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये है।

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में सेवा सहकारी समिति सलौनी अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र सलौनी के द्वारा धान खरीदी का कार्य किया गया है। खाद्या विभाग द्वारा 29 अप्रैल 2022 के द्वारा धान उपार्जन केन्द्र का भौतिक सत्यापन संयुक्त जांच दल द्वारा कराया गया। जिसमें धान उपार्जन केन्द्र सलौनी में भौतिक सत्यापन में कुल परिदान उपरांत धान के स्टॉक में 1606.71 क्विं. धान एवं 9932 नग बारदाना की असामान्य कमी पायी गई है।

किसान को नही मिली बेचीं गई धान की पूरी रकम, किया राइसमिलर की शिकायत 

धान उपार्जन केन्द्र में 45 लाख रूपये के गबन की शिकायत'fir के दिए गए निर्देश

हिरण का शिकार करने वाले चार शिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलेक्टर डोमन सिंह के द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए आदेशित किया गया है कि गबन की शिकायत एवं अफरा-तफरी के दोषियों धान उपार्जन केन्द्र सलौनी के प्रबंधक राजेन्द्र कुमार ठाकुर, फड़ प्रभारी व कम्प्यूटर आपरेटर संजय नेताम, मुकर्दम उमाशंकर बंजारे, पंजी संधारक (पूर्व फड़ प्रभारी) प्रवीण कुमार डहरिया, बारदाना प्रभारी राहुल ठाकुर के खिलाफ

जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक मर्या. बलौदाबाजार शाखा रोहांसी के शाखा प्रबंधक भारत लाल साहू

के माध्यम से तीन दिवस के भीतर प्रथम सूचना रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज कराने के निर्देश दिये गये है

साथ ही उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला बलौदाबाजार-भाटापारा को निर्देशित किया गया है।

साथ ही दोषियों के चल-अचल सम्पति से उपरोक्त गबन की राशी की वसूली भी पृथक से की जायेगी।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द