Home छत्तीसगढ़ नाबालिग बालिका का विवाह रूकवाया जिला प्रशासन की टीम ने

नाबालिग बालिका का विवाह रूकवाया जिला प्रशासन की टीम ने

बाल विवाह करना एवं करवाना कानूनन अपराध है Child marriage and getting it done is a criminal offense

नाबालिग बालिका का विवाह रूकवाया जिला प्रशासन की टीम ने

बलौदाबाजार- जिला प्रशासन की टीम ने नाबालिग बालिका का विवाह होने रूकवाया यह विवाह गिधौरी gidhauri थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्ष 9 माह की बालिका का हो रहा था,आज बालिका को हल्दी लगनी वाली थीं ।

इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर. कच्छप ने बताया कि जिलें के गिधौरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्ष 9 माह की बालिका का विवाह हो रहा था 1098 चाईल्ड लाइन पर सूचना मिलने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग, चाईल्ड लाईन व गिधौरी gidhauri पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर बालिका के बालिग होने संबंधी जन्मतिथि हेतु मार्कशीट का अवलोकन किया गया जिससे बालिका के बालिग होने में 3 माह शेष होने की जानकारी प्राप्त हुई।

टूर डे सिरपुर यात्रा सम्पन्न,सायकल यात्रियों ने लक्ष्मण मंदिर परिसर में खिंचवाई तस्वीर

नाबालिग बालिका का विवाह रूकवाया जिला प्रशासन की टीम ने
marriage of minor girl

परसवानी धान खरीदी स्टॉक में गड़बड़ी पर कलेक्टर ने की जांच दल गठित

जिला प्रशासन की टीम द्वारा परिजनों को समझाइश दी गई कि बालिका की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही विवाह किया जाए साथ ही परिजनों से घोषणा पत्र भी भरवाया गया। टीम ने परिजननो को समझाईश देते हुए बताया कि बाल विवाह करना एवं करवाना कानूनन अपराध है व बाल विवाह कराने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। नाबालिग की शादी ना करने के समझाईस पर बालिका के माता पिता सहित ग्रामीणों ने सहमति देते हुए नाबालिक बालिका का विवाह रोक दिया।

वन कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन

बाल विवाह रोकथाम कार्यवाही के दौरान राजेश क्षीरसागर एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी कसडोल,जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता टुकेश्वर जगत,चाईल्ड लाईन प्रभारी रेखा शर्मा, टीम मेम्बर सोमेन्द्र साहू, रामनारायण कैवर्त्य, आंगनबाडी कार्यकर्ता सहित गिधौरी पुलिस की टीम से प्रधान आरक्षक रामप्रवेश घृतलहरे आरक्षण टिकेश्वर साहू कमल किशोर महिलांगे शामिल थे। गौरतलब है अक्षय तृतीया के मौके पर अधिक बाल विवाह की संभावना होती है। जिस पर रोकथाम हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द