Home छत्तीसगढ़ परसवानी धान खरीदी स्टॉक में गड़बड़ी पर कलेक्टर ने की जांच दल...

परसवानी धान खरीदी स्टॉक में गड़बड़ी पर कलेक्टर ने की जांच दल गठित

कलेक्टर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए DRCS के नेतृत्व में जांच दल गठित किया

समर्थन मूल्य में धान खरीदी 5 नवंबर से शुरू किया जाए:-जुगनू चन्द्राकर
file foto

महासमुंद- कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील के परसवानी धान खरीदी केन्द्र में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के स्टॉक में गड़बड़ी किए जाने तथा वर्तमान में वास्तविक स्कंध भौतिक रूप से उपलब्ध नहीं होने की जानकारी मिलने पर उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं (DRCS) सुशील तिग्गा के नेतृत्व में 6 सदस्यीय जांच दल गठित पिछले 17 मार्च को कर दिया गया है।

स्कूली बच्चों को जल्द मिलेगी नए भवन की सौगात-खाद्य मंत्री भगत

हिमांशु कृष्ण भारद्वाज :-मोक्ष की ओर ले जाने की विद्या है भागवत

हैदराबाद के भोईगुड़ा में गोदाम में लगी आग से बिहार के 11 मजदूरों की हुई मौत

इस दल में संबंधित शाखा प्रबंधक, संबंधित पर्यवेक्षक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, सहायक खाद्य अधिकारी सरायपाली/पिथौरा, खाद्य निरीक्षक विकासखण्ड पिथौरा और सहकारिता निरीक्षक विकासखण्ड पिथौरा शामिल है। कलेक्टर इसे गंभीरता से लिया और सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

DRCS सुशील तिग्गा ने बताया कि परसवानी धान खरीदी केन्द्र प्रभारी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने बताया कि वे कल स्वयं भी संबंधित धान खरीदी केन्द्र जायेंगे और जाकर अभिलेखों का सत्यापन करेंगे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द