महासमुन्द- थाना पिथौरा अंर्तगत ग्राम भिथीडिह के खेत में मिले अज्ञात पुरूष की लाश के बारे पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की मौत जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए लगाये गये जीआई बिजली तार के करेन्ट से हुई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक़ 22जनवरी को बृजलाल खडिया भीथिडीह कटेलपारा थाना पिथौरा अपने खेत में लगे फसल को देखने गया था वहा उसके खेत के मेड में एक अज्ञात पुरूष मृत अवस्था में मिला। जिसके दाहिने पैर पंजा एवं सिर में चोट लगी थी। बृजलाल खडिया के सूचना पर थाना पिथौरा में मर्ग कायम कर जाॅच में लिया।
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला इस मामले को गंभीरता से लेते हुये अति. पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पिथौरा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। थाना पिथौरा व सायबर सेल की टीम को मृतक की पहचान व आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। टीम जांच पड़ताल में पाया कि मृतक मुकेश भोई (31) निवासी गिधपुरी थाना राजा देवरी जिला बलौदा बाजार का रहने वाला है
आकाशीय बिजली गिरने से 47 बकरीयो की मौत,मौक़े पर पहुँचे विभाग के अधिकारी
महाकाल मंदिर परिसर, उज्जैन शीघ्र ही अति-आकर्षक स्वरूप करेगा ग्रहण-CM चौहान
मृतक के पिता दासरथी भोई द्वारा बताया गया कि मृतक मुकेश भोई जो रायपुर में मजदूरी काम करता था गाॅव में छेरछेरा त्यौहार होने से अपने गाॅव गिधपुरी आना बताया व् 17जनवरी को त्यौहार मनाने अपने जीजा महेन्द्र भोई किशनपुर, पिथौरा के घर जाना बताया। जिसके आधार पर महेन्द्र भोई से पूछताछ पर अपने घर आना एवं चले जाना कहकर पुलिस टीम को गुमराह करने लगा ।
टीम द्वारा बारिकी से पूछताछ करने पर बताया कि 21जनवरी की रात्रि करीब 10.00 बजे मृतक मुकेश भोई जंगली जानवर मारने के लिये जंगल तरफ जी.आई. तार लगाने जा रहे थे कि भिथीडिह डीपापारा के लीलाधर ठाकुर के खेत में लगे तार पर पूर्व से बिजली करेन्ट प्रवाहित रहने से बिजली करेन्ट के चपेट में आकर मुकेश भोई का मृत्यु हो गया।
इस मामले में आरोपी लीलाधर ठाकुर एवं भुरू बरिहा के खिलाफ अपराध धारा 304, 201, 34 भादवि का अपराध घटित करने पाये जाने से आरोपी लीलाधर ठाकुर पिता जहरसिंह ठाकुर (25) ग्राम भिथीडिह डीपापारा थाना पिथौरा को गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त बास का डण्डा एवं बिजली जी.आई. तार जप्त किया गया। इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी भुरू बरिहा फरार है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) पिथौरा विनोद कुमार मिंज के निर्देशन में थाना पिथौरा प्रभारी निरीक्षक कैशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत,सिकन्दर भोई ,श्रवण कुमार दास, रवि यादव, अजय जांगडे, देव कोसरिया, योगेन्द्र दुबे, त्रिनाथ प्रधान, युगल पटेल एवं थाना पिथौरा पुलिस टीम के द्वारा की गई है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/