दिल्ली-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय दिल्ली के मुताबिक़ देश में कुल 8,209 ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले सामने आए है। कल के मुकाबले 6.02 प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 1,738, पश्चिम बंगाल में 1,632, राजस्थान में 1,276 व् दिल्ली 549 में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले मिले है,वही हिमाचल प्रदेश ,मणिपुर में एक-एक मामले सामने आए है।
आईआईटी बॉम्बे के पीजी छात्र ने हास्टल के 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
राज्यों में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले इस तरह से है महाराष्ट्र 1,738, पश्चिम बंगाल 1,632, राजस्थान 1,276, दिल्ली 549, कर्नाटक 548, केरल 536, उत्तर प्रदेश 275, तेलंगाना 260, तमिलनाडु 241, गुजरात 236, ओडिशा 201, हरियाणा 169, आंध्र प्रदेश 155, उत्तराखंड 93, मेघालय 75 ,पंजाब 61,बिहार 27 जम्मू-कश्मीर(केंद्र शासित) 23, गोवा 21, झारखंड 14, मध्य प्रदेश 10, असम 9,छत्तीसगढ़ 8, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह 3,चंडीगढ़ 3, लद्दाख 2, पुदुचेरी 2, हिमाचल प्रदेश 1, मणिपुर 1ओमिक्रोन वेरिएंट के मरीज मिले है। इस तरह से देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के कुल 8,209 मामले अभीतक सामने आए है,वही अस्पताल से छुट्टी/स्वस्थ हुए/स्थानांतरित मामले की कुल संख्या 3,109 है ।
अवैध गर्भपात मामले में एक डॉक्टर दो नर्स सहित 6 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 157.20 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 16,56,341 है,सक्रिय मामलों की दर 4.43 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 94.27 प्रतिशत,बीते चौबीस घंटों में 1,51,740 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 3,52,37,461 है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815