Home देश कानपुर में PM मोदी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन व् मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे...

कानपुर में PM मोदी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन व् मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे 28 को

कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है The entire length of the metro rail project is 32 kms.

14 अप्रैल को असम का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
file foto

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर का दौरा करेंगे और दोपहर करीब 1:30 बजे कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

शहरी गतिशीलता में सुधार करना प्रधानमंत्री के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक रहा है। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन इस दिशा में एक और बड़ा कदम है। यह आईआईटी कानपुर से मोती झील तक पूरा 9 किलोमीटर लंबा खंड है। प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण करेंगे और आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी करेंगे। कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है, और इसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है।

गोवा में PM मोदी ने गैस-इन्सुलेट सबस्टेशन सहित कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया

कानपुर में PM मोदी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन व् मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे 28 को

फर्जी ट्रेवल कंपनी की वेबसाइट बना कर ठगी करने वाला आरोपी UP से गिरफ्तार

प्रधानमंत्री बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। 356 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की क्षमता लगभग 3.45 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैली इस परियोजना को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। यह क्षेत्र में बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों को पहुंचाने में मदद करेगी।

प्रधानमंत्री आईआईटी के 54वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान, सभी छात्रों को राष्ट्रीय ब्लॉकचैन परियोजना के तहत संस्थान में विकसित एक आंतरिक ब्लॉकचैन संचालित तकनीक के माध्यम से डिजिटल डिग्री प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल डिग्रियों का शुभारंभ करेंगे। ये डिजिटल डिग्री विश्व स्तर पर सत्यापित की जा सकती है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द