Home छत्तीसगढ़ सोनाखान बनेगा तहसील,जयस्तंभ चौक पर लगेगा शहीद वीर नारायण सिंह का प्रतिमा-CM...

सोनाखान बनेगा तहसील,जयस्तंभ चौक पर लगेगा शहीद वीर नारायण सिंह का प्रतिमा-CM बघेल

मुख्यमंत्री ने सोनाखान को दी 28 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

सोनाखान बनेगा तहसील,जयस्तंभ चौक पर लगेगा शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा-CM बघेल

बलौदाबाजार-रायपुर के जयस्तंभ चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित किया जायेगा। जयस्तंभ चौक पर ही 10 दिसम्बर 1857 को तत्कालीन अंग्रेजी सरकार द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह को फांसी दी गई थी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सोनाखान के शहीद स्मारक में वीर नारायण सिंह को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देने के उपरांत आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए सोनाखान को तहसील तहसील बनाने का भी ऐलान किया है। इस अवसर पर शहीद स्मारक परिसर में शहीद वीरनारायण सिंह की घोड़े पर सवार आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया। उन्होंने यहां 28 करोड़ 60 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगात भी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह एवं विशेष अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव एवं विधायक चन्द्रदेव राय, शकुन्तला साहू, छग पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे।

राइस मिल को कुर्की कराकर राशि भुगतान करने के लिए किसान मिले तहसीलदार से

# सोनाखान बनेगा तहसील,जयस्तंभ चौक पर लगेगा शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा-CM बघेल

मुख्यमंत्री ने मुख्य मंच पर शहीद के परिजनों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शहीद के वंशजों के बढ़ाये गये मासिक पेंशन स्वीकृति आदेश पत्र भी प्रदान किये। आदेश के तहत अब प्रति माह उनके वंशजों को दस हजार रूपये पेंशन मिलेगी।मुख्यमंत्री ने सोनाखान इलाके के पांच ग्राम- कुकरीकोना, उपरानी, अचानकपुर, पटियापाली एवं गितपुरी की ग्राम सभा को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र भी वितरित किये। सोनाखान कॉलेज की मेधावी छात्र-छात्राओं को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि की आसंदी से मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल शहीद वीर नारायण सिंह ने फूंका था। उनके बलिदान दिवस पर उन्हें याद करके हम गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शहीद वीर नारायण सिंह के आदर्शों पर चलकर गांव, गरीब और किसानों के कल्याण में जुटी हुई है। किसानों के आर्थिक सामाजिक विकास के कार्यों से हम जरा भी पीछे नहीं हटेंगे। किसानों का सर्वागीण विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस वर्ष 1 करोड़ 5 लाख मीटरिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है।

वीरांगना रानी दुर्गावती का आदमकद प्रतिमा स्थापित होगा गौरव पथ में

सोनाखान बनेगा तहसील,जयस्तंभ चौक पर लगेगा शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा-CM बघेल

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के लंबित लगभग 400 करोड़ रूपये की सिंचाई कर माफ कर दी है। तेन्दूपत्ता की खरीदी मूल्य 2500 रूपये से बढ़ाकर 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा किये हैं। पहले केवल 7 प्रकार के लघु वनोपजों की खरीदी की जाती थी, इसे बढ़ाकर हम 52 प्रकार के वनोपजों की खरीदी कर रहे हैं। इनका लाभकारी समर्थन मूल्य भी राज्य सरकार ने घोषित कर रखा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह ने समाज में असमानता को दूर करने का बीड़ा उठाया था। उनके इस आदर्श पर हमारी सरकार चल रही है। गौठान केवल गायों के ठहराने भर के स्थल नहीं हैं, बल्कि रूरल इण्डस्ट्रियल पार्क के तौर पर विकसित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में हमने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्पराओं का सम्मान करते हुए अनेक अवकाश की घोषणा की है। इस कड़ी भी छेरछेरा पर्व पर भी इस साल से अवकाश रहेगा।

धान उपार्जन केन्द्र खल्लारी में किसानों को भोजन परोसा, स्वयं भी खाया कलेक्टर ने 

सोनाखान बनेगा तहसील,जयस्तंभ चौक पर लगेगा शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा-CM बघेल

कार्यक्रम को आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह,उद्योग मंत्री कवासी लखमा, विधायक चन्द्रदेव राय ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं एवं मांगों का उल्लेख करते हुए इनके समाधान के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने स्वागत भाषण दिया। एसएसपी  दीपक कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्धिकी,अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/