Home छत्तीसगढ़ क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा “गोल्ड अवार्ड” से NMDC DAV पॉलीटेक्निक...

क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा “गोल्ड अवार्ड” से NMDC DAV पॉलीटेक्निक दंतेवाड़ा सम्मानित

NMDC DAV पॉलीटेक्निक दंतेवाड़ा का अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण प्रतियोगिता के लिए चयन

क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा

दंतेवाड़ा :-दंतेवाड़ा जिले के एजुकेशन सिटी जवांगा में स्थित एनएमडीसी डीएव्ही पॉलीटेक्निक महाविद्यालय उन्नति एवं विकास के नित नवीन सोपान गढ़ रहा है। प्राचार्य डॉ मुकेश ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय क्वालिटी सर्किल टीम मैकेनिकल स्टार विद्यार्थि बीनू कुमार एवं श्याम केशरवानी और अध्यापक ऋतुराज चंद्राकर ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया भिलाई चैप्टर द्वारा “गोल्ड अवार्ड” से उन्हें सम्मानित किया गया।

क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया हैदराबाद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गुणवत्ता अवधारणा सम्मेलन 2020 में राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी के लिए टीम का चयन हुआ था। टीम के द्वारा अच्छा प्रदर्शन हेतु “राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार” हासिल के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण सर्किल सम्मेलन 2021 के लिए उन्हें नामित किया गया है, यह 24 से 27 नवंबर 2021 तक तेलंगाना के राजधानी हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा।

आमचो दंतेवाड़ा संस्था ने विद्यार्थियों को चिड़िया उड़ ड्रोन कार्यशाला में दिया प्रशिक्षण

क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा "गोल्ड अवार्ड" से NMDC DAV पॉलीटेक्निक दंतेवाड़ा सम्मानित

पादप जीनोम सेवियर पुरस्कार केन्द्रीय कृषि मंत्री ने 36गढ़ के चार किसान को दिया

पहली बार महाविद्यालय के टीम को “एनएमडीसी पॉली मैकेनिकल स्टार्स” से नामित किया गया है, जो पूरे बस्तर क्षेत्र से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा ले रही है।

उक्त टीम हेतु फैसिलिटेटर एवं व्याख्याता यांत्रिकी टीम लीडर ऋतुराज चंद्राकर के

साथ साथ छात्र बीनू कुमार एवं श्याम केशरवानी हैदराबाद में होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होंगे। बस्तर क्षेत्र में अपनी

एक अलग पहचान दंतेवाड़ा पॉलीटेक्निक ने निश्चित ही बनाई है एवं आगे भी ऐसे नए आयाम यह अवश्य गढ़ेगा

 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/