Home क्राइम धान बिक्री का बकाया राशि नहीं देने पर गैंती मार कर किया...

धान बिक्री का बकाया राशि नहीं देने पर गैंती मार कर किया हत्या,आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर ग्राम बोरसी से आरोपी को गिरफ्तार कर भादवि की धारा 302 के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेजा

धान बिक्री का बकाया राशि नहीं देने पर गैंती मार कर किया हत्या,आरोपी गिरफ्तार

दीपक पोद्दार फिगेश्वर-धान बिक्री का बकाया राशि नहीं देने की बात पर गैंती से मार मार कर हत्या रकम लेनदेन की विवाद के चलते आरोपी ने किया हत्या, कत्ल की गुथ्थी नवपदस्थ थाना प्रभारी ने चंद घंटों में सुलझाया,घटना को अंजाम देने के बाद से फरार था आरोपी, पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर ग्राम बोरसी से आरोपी को गिरफ्तार कर भादवि की धारा 302 के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना दिनाँक 06.नवम्बर के दोपहर लगभग 03:00 बजे महेश दीवान अपने घर मे सोया हुआ था तभी आरोपी उगेश साहू धान बिक्री का पैसा मांगने के लिए मृतक के घर गया मृतक को सोया देख पास में रखे लोहे के गैंती से मृतक के सिर कनपटी के पास प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया इसकी सूचना थाना फिंगेश्वर में मृतक का छोटा भाई त्रिवेद दीवान ने दिया।

फिंगेश्वर-संदीप चंद्राकर हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धान बिक्री का बकाया राशि नहीं देने पर गैंती मार कर किया हत्या,आरोपी गिरफ्तार

किशनपुर हत्याकांण्ड मामले में जांच होगी 2 माह में- महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी

गरियाबंद के पुलिस कप्तान पारुल माथुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में आरोपी पता तलाश हेतु टीम बनकर आरोपी पता तलाश में टीम जुट गई। इसी दौरान मुखबिर ने आरोपी को ग्राम बोरसी में छुपे होने की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी उगेश साहू पिता स्व० जोहान साहू (30)  निवासी ग्राम खैरझिठी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल कर घटना में प्रयुक्त लोहे के गैंती तथा खून लगे कपड़ों को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही ने निरीक्षक राजेश जगत,डोलामणि सिदार, रब्बान खान, नेमीचंद पटेल, करम जांगड़े, नरोत्तम वट्टी, सोहन यादव, रवि सोनवानी, यादराम पटेल की सराहनीय भूमिका रही।