महासमुंद-लखीमपुर खिरी (उ.प.) की घटना जिसमें 4 किसानों के साथ एक पत्रकार साथी की वाहनों से कुचालकर हत्या कर दी गयी। जिसके विरोध में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की इस्तीफे की मांग के साथ ही साथ तीन कृषि काले कानून को रद्द करने की मांग लेकर कांग्रेसजनो के द्वारा प्रातः11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कांग्रेस भवन चौक महासमुन्द के सामने नेहरू चौक में मौन व्रत रखा गया।
उक्त आयोजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस की अध्यक्ष डॉ. रश्मि चन्द्राकर के मार्गदर्शन में महासमुन्द ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के द्वारा किया गया। मौनव्रत धरना का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर सुत का धागा पहनाकर व्रत का शुभारंभ किया गया। कांग्रेसजन 3 घंटे से भी ज्यादा अनशन स्थल पर बैठे रहे. इस दौरान विभिन्न तख्तियां जिसमे किसानों की हत्या बन्द करो, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री इस्तीफा दो, महंगाई कम करो,तीनो काले कृषि कानून वापिस लो के नारे के तख्तियां लिए हुए थे।
मौनी अमावस्या आज पौराणिक ग्रंथों में है इसका विशेष महत्व
मौन व्रत के अंत में किसानों के दुख में शामिल हुए कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष हुलाश गिरी गौस्वामी ने “मुंडन कराकर” केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया एवं योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की “मौन व्रत” धरना के समापन पर उपस्थित कांग्रेसजनों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर लखीमपुर खिरी के मृत किसानों के प्रति एवं पत्रकार साथी के प्रति श्रद्धांजलि दी गई.मौन व्रत,धरना कार्यक्रम में कांग्रेसजन उपस्थित रहे,अंत में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलावन बघेल ने आंदोलन में शामिल कांग्रेस जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ. रश्मिचंद्राकर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,संजय शर्मा प्रभारी महामंत्री,कृष्णा चंद्राकर उपाध्यक्ष न.पा,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलु निषाद,खिलावन साहू, सोमेश दवे संयुक्त महामंत्री,गुरमीत चावला प्रभारी महामंत्री,सुरेश द्विवेदी कोषाध्यक्ष,गौरव चंद्राकर,हुलाश गिरी गौस्वामी,अमन चंद्राकर,वीरेंद्र चंद्राकर,मनोज कांत साहू,सेवन लाल चंद्राकर,गोविंद साहू,विजय साव,राजू साहू,शकील खान,तुलसी साहू,सचिन गायकवाड,सुनील चंद्राकर,प्रदीप चंद्राकर,दिलीप जैन,इदरीश खान,मिन्दर चावला,नजीरुद्दीन भाठी,अभय सोनवानी,हर्षित चन्द्राकर उपस्तिथ थे ।
नया मोबाइल व् राशि देने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन
इसके अलावा डॉ. बलवंत साहू, एजाज जेहरा नकवी,तारा चंद्राकर,ब्रिजेन बंजारे,लता कैलाश चंद्राकर,ममता चंद्राकर,लक्ष्मी सोनी,लोकनाथ साहू,आरिशअनवर,नीतेंद्र बेनर्जी, निर्मल जैन,इमरान कुरेशी,अब्दुल जावेद जाफरी,नरेंद्र कौशिक, राजा,हितेश साहू,बसंत चंद्राकर,भरत बुंदेला,नरेंद्र चंद्राकर,पुनीत पटेल,गोविंद चंद्राकर,अजय थवाईत,टोमन सिंग कागजी,राजेंद्र कौशिक,संतोष धीवर,थान सिंह,मोती साहू,साहिल सरफराज,राहुल लालवानी चंद्रेश साहू लीलू साहू कुणाल चन्द्राकर, सोहेल खान,लालू पटेल आदि शामिल रहे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/